Bihar: चोर ने पहले मां काली की प्रतिमा को किया प्रणाम, फिर सोने के आभूषण की कर ली चोरी
Bihar: बिहार के भागलपुर में एक बेहद हैरान करने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. फुटेज में दिख रहा है कि चोर ने मंदिर में चोरी करने से पहले मूर्ति को प्रणाम किया और फिर गहने को उतार लिया.
By Paritosh Shahi | December 8, 2024 9:05 PM
Bihar: एक चोर ने जब शनिवार की रात किसी घर में चोरी नहीं कर पाया तो वह सीधे भागलपुर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर काली मंदिर पहुंच गया. जहां उसने मां काली की प्रतिमा के समक्ष खड़ा होकर पहले प्रणाम किया, फिर माथे से सोने का टीका और नाक से नथिया चोरी कर मंदिर से निकल गया. चोर की यह करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसकी जांच में पुलिस जुट गयी है.
स्थानीय लोग में गुस्सा
बताया जाता है कि रविवार की सुबह कुछ महिलाएं लल्लू पोखर काली मंदिर में माता काली की पूजा-अर्चना करने पहुंची. जिनकी नजर माता के प्रतिमा पर पड़ी तो प्रतिमा से आभूषण गायब था. जिसके बाद इस चोरी की खबर पूरे मुहल्ले में फैल गयी और कुछ ही देर में वहां मोहल्ले वालों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. चोरी की घटना से लोग काफी आक्रोशित हैं. सूचना पर कासिम बाजार थाना पुलिस भी पहुंची.
सीसीटीवी फुटेज से पता चल
पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा. जिसमें दिख रहा था कि एक युवक ने मुंह में गमछा बांध मंदिर में प्रवेश किया. उसने मां काली की प्रतिमा को प्रणाम किया. जिसके बाद उसने प्रतिमा पर से गहने को उतार लिया. मुंह में गमछा बांधे होने के कारण चोर की पहचान नहीं हो पाई है. कासिम बाजार थाना अध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि चोरों ने नथ और टीका की चोरी किया है. सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस चोर को शिनाख्त करने में जुट गयी है.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .