Bhagalpur News: भागलपुर मुख्यालय से पथ परिवहन निगम भागलपुर को 12 बसें मिलने के बाद चार जगहों के लिए रूट व किराया तय कर लिया गया है. निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार अमित ने ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद के निर्देश पर भाड़ा व परिचालन के समय का निर्धारण कर लिया गया है. एक से दो दिनों में दरभंगा व मुज्जफरपुर रूट के लिए समय व भाड़ा तय कर दिया जायेगा. कारण एसटीए द्वारा अभी भी इस रूट पर चलने के लिए काउंटर साइन नहीं हुआ है. सभी बसें पथ परिवहन निगम डिपो से खुलेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें