पीरपैंती प्रखंड के बाखरपुर से एक बारात नाव से दूल्हे राजा को लेकर निकली. बारात कटिहार के कटाकोष गांव के रहने वाले रामचंद्र चौधरी के यहां नाव से गयी. जिसमें 30 से 35 लोग सवार थे. आज इस अनोखी शादी की चर्चा हो रही है. बाखरपुर गांव हमेशा बाढ़ से प्रभावित रहता है. दूल्हा देवमुनि कुमार ने बताया कि मेरा इरादा तो धूमधाम से बारात ले जाने का था लेकिन स्थिति को देखते हुए नाव से बारात लेकर जाना पड़ा. रास्ते में बारिश होती रही. उन्होंने बताया कि मुझे शादी में फिजूल खर्ची को लेकर भी एक संदेश देना था.
संबंधित खबर
और खबरें