टेंडर से जुड़ी जानकारी आयी
महगामा-एकचारी फोरलेन सड़क तैयार होने में ढाई साल का टारगेट फिक्स किया गया है. इसे बनाने वाली एजेंसी बहाल की जा रही है. एनएचएआइ मुख्यालय की ओर से टेंडर जारी किया गया है. जिसका टेक्निकल बिड अगले 20 से 25 दिनों के अंदर खोल दिया जाएगा. सफल ठेका एजेंसियों का फाइनेंसियल बिड खोलकर एजेंसी का चयन किया जाएगा. जिसके बाद सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.
ALSO READ: Video: ‘वक्फ कानून नहीं मानेंगे तो देशद्रोही..गिरफ्तारी होगी, ये पाकिस्तान नहीं’ बिहार के उपमुख्यमंत्री का रौद्र रूप देखिए
भूमि-अधिग्रहण का काम शुरू
बिहार से झारखंड सीमा तक कुल 14.30 किलोमीटर जमीन अधिग्रहण भागलपुर जिले में होगा जिसकी प्रकिया जारी है. भागलपुर के भू-अर्जन कार्यालय ने इसकी फाइल तैयार रखी है. जमीन अधिग्रहण से जुड़े शुरुआती काम शुरू हो चुके हैं. जो जमीन भागलपुर में ली जाएगी वो सभी जमीन खेतिहर भूमि है. वहीं झारखंड में जमीन अधिग्रहण के लिए थ्री कैपिटल ए की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
नहीं बनेगा एयरस्ट्रिप, योजना ड्रॉप हुई
इस फोरलेन पर बिहार का पहला एयरस्ट्रिप बनना था. महगामा-एकचारी फोरलेन पर करीब चार किलोमीटर में यह बनना था. लेकिन फिजिबिलिटी नहीं मिलने के कारण इस योजना को ड्रॉप कर दिया गया है.
प्रोजेक्ट डायरेक्टर बोले
महगामा-एकचारी न्यू फोरलेन निर्माण की योजना में चार किमी लंबा एयरस्ट्रिप निर्माण शामिल था लेकिन, फिजिबिलिटी नहीं मिलने से इसको ड्रॉप कर दिया गया है. अब सिर्फ फोरलेन का निर्माण होगा. 20-25 दिन में टेक्निकल बिड खोला जायेगा. इसके बाद फाइनेंसियल बिड खोलकर एजेंसी चयनित कर ली जायेगी और काम शुरू करा दिया जायेगा.
शरद कुमार सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर
प्रोजेक्ट इंप्लीमेंट यूनिट, साहिबगंज