भागलपुर
वेतन कोषांग का पर्चा देने के बाद भी कट कर मिल रहा पेंशन
इंदू चौधरी ने बताया कि वेतन कोषांग का पर्चा देने के बाद भी फैमिली पेंशन दस फीसद काट कर ही भुगतान किया जा रहा है. इसे लेकर विवि के पदाधिकारी से मिले. सारा दस्तावेज दिखाने के बाद भी पूरा भुगतान नहीं किया गया है. चार साल से पेंशन काट कर ही दिया जा रहा है. बताया कि एरियर मद में भी दो लाख काट कर भुगतान किया गया. मामले में अप्रैल 2025 को रजिस्ट्रार को लिखित आवेदन दिया है. रजिस्ट्रार ने आश्वासन दिया है कि मामले का निष्पादन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है