टीएमबीयू के स्नातक पार्ट थ्री सत्र 2021-24 व 2022-25 की परीक्षा के दौरान गुरुवार को टीएनबी कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों के बीच तब असमंजस की स्थिति हो गयी, जब बायोलॉजिकल ज्योग्राफी विषय की परीक्षा में 60 नंबर के प्रश्न पूछे गये. लेकिन परीक्षा नियम के अनुसार इस पेपर का अंक 100 है. परीक्षा देने के बाद छात्रों ने कॉलेज के परीक्षा प्रभारी अमिताभ चक्रवर्ती को मामले की जानकारी दी. छात्रों ने कहा कि 100 अंक के बजाय 60 अंक के प्रश्न क्यों पूछे गये. प्रभारी ने मामले की जानकारी कुलपति को दी. परीक्षा प्रभारी ने बताया कि प्रश्नपत्र के पांच सेट थे, सभी सेट का पूर्णांक 100 अंक था, लेकिन परीक्षा में बांटे गये एक प्रश्नपत्र का अंक 60 दिखा. जानकारी मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच कमेटी बनायी है. वहीं देर शाम कुलपति प्रो जवाहर लाल के आदेश पर कुलसचिव डाॅ रामशीष पूर्वे ने परीक्षा रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी, जिसमें कहा कि पीजी भूगोल के विभागाध्यक्ष की गलती के कारण बीए पार्ट थ्री के पेपर सात बायोलॉजिकल ज्योग्राफी की 100 अंकों की परीक्षा में 60 अंकों का प्रश्न पत्र दे दिया गया. इस कारण परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया. कहा कि फिर से परीक्षा आयोजित करने में जो भी राशि खर्च होगी, वह पीजी भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद के वेतन से की जाएगी. साथ ही उन्हें भविष्य में होने वाली परीक्षा के कार्य से वंचित करने का भी निर्णय लिया गया. समस्या के समाधान के लिए सौंपा ज्ञापन
संबंधित खबर
और खबरें