Bhagalpur News: गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में तीन दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन
विश्व योग दिवस के मौके पर पतंजलि योग समिति अजगैवीनाथ धाम में तीन दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
By SANJIV KUMAR | June 20, 2025 1:36 AM
सुलतानगंज.
विश्व योग दिवस के मौके पर पतंजलि योग समिति अजगैवीनाथ धाम में तीन दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. पुरानी दुर्गा मंदिर समीप गायत्री शक्तिपीठ मंदिर प्रांगण में आयोजित शिविर के पहला दिन गुरुवार को बाबा रामदेव के शिष्य स्वामी वैभव देव ने योग कराया. योग की महत्ता को बताया. काफी संख्या में योग प्रेमी ने हिस्सा लिया. योग कर निरोग रहने का संकल्प लिया गया. योग शिविर सुबह पांच से छह बजे तक आगामी 21 जून तक चलेगा. मौके पर योग शिक्षक त्रिवेणी शर्मा,सचिन कुमार सहित गण्मान्य मुकेश कुमार सिंह,मनोहर पंडित आदि कई लोग व महिलाएं मौजूद थे.
दो ग्राम कचहरी में रिक्त पंच पद के लिए पंचायत उप चुनाव
सुलतानगंज. प्रखंड में दो ग्राम कचहरी में रिक्त पंच पद के लिए चुनाव आगामी 09 जुलाई को होगा. नामांकन की प्रक्रिया हो रही है. चुनाव कार्य में लगे कर्मी ने बताया कि ग्राम कचहरी कमरगंज वार्ड छह व ग्राम कचहरी कुमैठा वार्ड पांच में पंच का पद रिक्त हैं. जहां चुनाव को लेकर नामांकन का अंतिम तिथि 20 जून है. अब तक एक भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है. मतदान 9 जुलाई को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .