प्रतिनिधि, नवगछिया.
विवाहिता को गायब करने के मामले में पति गिरफ्तार
गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने के मामले में गोपालपुर पुलिस ने आरोपित पति तिरासी गांव निवासी संतोष मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तिरासी गांव के भुजंगी मंडल के पुत्र संतोष मंडल से इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता गांव के तुलो मंडल की बहन की शादी हुई थी. मृतका के भाई तुलो मंडल के आवेदन पर गोपालपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. गोपालपुर थानाध्यक्ष द्वारा मृतका के पति संतोष मंडल को तत्काल हिरासत में लेकर के पूछताछ करने की बात बतायी गयी है. नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश द्वारा भी घटनास्थल की जांच की गयी. घटना को सत्य पाते हुए पति को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है