– टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कुलपति से मुलाकात कर तत्काल अध्यापन के लिए निर्देश जारी करने की मांग की- संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद ने कहा, आज तक अतिथि शिक्षकों को अध्यापन की अनुमति नहीं मिली, तो कल से विवि में होगा चरणबद्ध आंदोलन
वरीय संवाददाता, भागलपुर
उधर, कार्यरत अतिथि शिक्षकों के सेवा नवीकरण की प्रत्याशा में अध्यापन के लिए निर्देश जारी करने की मांग को लेकर टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद सोमवार को विवि के वीसी प्रो जवाहर लाल से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. तत्काल वर्गाध्यापन के लिए निर्देश जारी करने की मांग की है. वहीं, कुलपति ने राजभवन द्वारा सभी प्रकार के नीतिगत निर्णय पर रोक लगाये जाने की बात कहते हुए किसी प्रकार के निर्देश जारी करने पर अपनी असमर्थता जतायी.संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद ने कहा कि मामले को लेकर मंगलवार से विवि में धरना देने की बात कही. कुलपति ने दो दिन का वक्त देने की बात कहते हुए बताया कि एक-दो दिन में राजभवन से अनुमति मिलने की उम्मीद है. तब तक अपने आंदोलन के निर्णय को स्थगित कर दें. इस आशय के मद्देनजर टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद ने कहा कि 24 जून तक अतिथि शिक्षकों को वर्गाध्यापन की अनुमति नहीं दी जाती है, तो कल से टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा.
अतिथि शिक्षकों की सेवा रिन्यू करने की मांग : सिंडिकेट
विवि के सिंडिकेट सदस्य डाॅ मुश्फिक आलम, डाॅ कृष्ण कुमार मंडल, असिस्टेंट प्रोफेसर निर्लेश कुमार व डॉ मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर विवि में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा रिन्यू करने की विवि से मांग की है. उन्होंने कहा कि कॉलेजों में छात्रों की पढ़ाई शुरू हो गयी है लेकिन अभी तक अतिथि शिक्षकों की सेवा रिन्यू नहीं किया गया है. ऐसे में छात्रों को असुविधा हो रही है. उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. सिंडिकेट सदस्यों ने कहा कि कुछ कॉलेजों व पीजी विभाग में केवल अतिथि शिक्षक ही क्लास लेते हैं, क्योंकि वहां एक भी स्थायी शिक्षक नहीं है. ऐसी परिस्थिति में कुलपति यथाशीघ्र सभी अतिथि शिक्षकों की सेवा रिन्यू करने का आदेश दे. ताकि छात्रों का क्लास नियमित रूप से चल सके.
पोस्टिंग के लिए शिक्षक विवि का लगा रहे चक्कर
शिक्षकों की पोस्टिंग, अतिथि शिक्षकों की संविदा अवधि विस्तार सहित कई महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर राजभवन से पत्र भेज कर अनुमति मांगी गयी है. अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा.
प्रो रामाशीष पूर्वे, रजिस्ट्रारB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है