पीरपैंती मधुवन में दो दिवसीय सत्संग का शुभारंभ हुआ. अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यानंद जी महाराज अपनी सत्संग-भ्रमण मंडली के साथ पहुंचे हैं. मंच से गुरु के महत्व पर बोलते हुए उन्होंने महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के सद्गुरु परम संत बाबा देवी साहब के सूत्र-वाक्य को श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया. उन्होंने संतमत-सत्संग के तीन प्रमुख बिंदुओं की चर्चा की. वे हैं गुरु, ध्यान और सत्संग. उन्होंने कहा कि गुरु की कृपा से मानव का परम कल्याण यानि मोक्ष-प्राप्ति के मार्ग का मिलना बिल्कुल असंभव है. सत्संग के सेवन से सच्चे गुरु की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त हो जाता है, जिससे आगे का काम आसान हो जाता है. वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार को रखा.मंच-संचालन परशुराम यादव ने किया तो आयोजक के द्वारा श्रोताओं और श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भरपूर व्यवस्था की गई थी. आयोजक मंडल रणजीत यादव, राजेश यादव, सोमानंद यादव, नवीन यादव, सुदर्शन यादव रिंटू यादव, नितेश राय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए.
संबंधित खबर
और खबरें