Bhagalpur news अखंड सुहाग का पर्व वट सावित्री व्रत आज

वट सावित्री पर्व की पूजा को लेकर बाजार में रविवार को काफी भीड़ थी. अखंड सुहाग का पर्व वट सावित्री को लेकर सुहागिनों ने बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी की.

By JITENDRA TOMAR | May 26, 2025 1:10 AM
feature

वट सावित्री पर्व की पूजा को लेकर बाजार में रविवार को काफी भीड़ थी. अखंड सुहाग का पर्व वट सावित्री को लेकर सुहागिनों ने बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी की. सुलतानगंज, अकबरनगर आदि बाजारों में महिलाओं ने पूजन सामग्री के अलावा आम, लीची, बांस के पंखे के अलावा अन्य सामग्री की खरीदारी की. पंखे का इस पूजा में विशेष महत्व है. पर्व सोमवार को है.

सुहागिन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है पर्व

वट सावित्री की पूजा शुरू

गोपालपुर. सुहागिन महिलाएं रविवार से ही नियम निष्ठा से वट सावित्री व्रत की शुरुआत कर दी है.गंगा स्नान कर शुद्ध सात्विक बिना नमक का भोजन सुहागिन स्त्रियों ने किया. वट सावित्री पूजा के लिए बाजार से खीरा, आम, लीची, बांस से बने बीनी व पकवान बनाने के लिए मैदा, सूजी, चीनी व रिफाइन की खरीदारी की. प्रखंड के सुकटिया बाजार, अभिया बाजार, पचगछिया बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों में सामान की खरीदारी के लिए लोगों की आवाजाही बनी रही. नवविवाहिता के वट सावित्री पूजन के लिए उनके ससुराल से नये वस्त्र व फल- फुल, पकवान, मिष्ठान के साथ सोलह बीनी लाये जाते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में विधि विधान से विद्वान पंडित नवविवाहिता को वट सावित्री व्रत की कथा सुनाते हैं.

ट सावित्री पूजन व सोमवारी अमावस्या को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़

नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर बाजार व भ्रमरपुर बाजार में रविवार को वट सावित्री व सोमवारी अमावस्या के पूजन सामग्री खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. सोमवार को जेष्ठ अमावस्या पर सोमवारी अमावस्या व वट सावित्री पूजन साथ-साथ होना है. देर रात तक बाजार में भीड़ रही. इस दौरान मधुरापुर बाजार में रह-रह कर जाम की स्थिति बनती रही. हल्की बारिश से भी लोगों को परेशान का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version