भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने नाटू-नाटू गाने पर लगाए ठुमके, इंटरनेट पर वीडियो वायरल

भोजपुरी की अभिनेत्री मोनालिसा ने नाटू-नाटू गाने पर जोरदार ठुमके लगाए है. इनके वीडियो को हर कोई पसंद कर रहा है. हाल ही में साउथ के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर से नवाजा गया है. इसके बाद इस गाने की हर कोई तारीफ कर रहा है. लोगों के जुबान पर यह गाना चढ़ गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2023 11:19 AM
an image

भोजपुरी की अभिनेत्री मोनालिसा ने नाटू-नाटू गाने पर जोरदार ठुमके लगाए है. इनके वीडियो को हर कोई पसंद कर रहा है. हाल ही में साउथ के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर से नवाजा गया है. इसके बाद इस गाने की हर कोई तारीफ कर रहा है. लोगों के जुबान पर यह गाना चढ़ गया है. वहीं अब भोजपुरी की अभिनेत्री मोनालिसा ने भी इस गाने पर ठुमके लगाए है. मोनालिसा ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम के माध्यम से शेयर किया है. इसके बाद लोगों ने मोनालिसा के इस गाने को खूब पसंद किया. मोनालिसा के प्रशंसकों को इनका यह धमाकेदार डांस इतना पसंद आया कि डांस का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Also Read: बिहार बोर्ड के इंटर के परीक्षा परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कैसे करें रिजल्ट चेक
भोजपुरी एक्ट्रेस ने किया मजेदार डांस

मोनालिसा के डांस के वीडियो पर हजारों लाइक्स आए है. सैकड़ों लोगों ने मोनालिसा के पोस्ट पर कंमेट कर उनकी तारीफ की है. भोजपुरी एक्ट्रेस ने साउथ के इस गाने पर काफी मजेदार डांस किया है. अभिनेत्री का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोनालिसा ने रंग बिरंगी ड्रेस पहन रखी है. साथ ही सुंदर सा मेकअप भी किया है. इसमें वो काफी सुंदर लग रही है. दर्शक भी मोनालिसा को खूब पसंद कर रहे है. उनके प्रशंसक उनकी तारीफ कर रहे है. वहीं इस वीडियो में मोनालिसा के बाल भी काफी अलग दिख रहे है.


कुछ लोगों ने किया ट्रोल

मोनालिसा ने अपने कान में गुलाबी रंग की कान बाली पहनी है, जो उनके कलरफुल ड्रेस के साथ जम रही है. वहीं कुछ लोगों ने अभिनेत्री को ट्रोल भी किया. मोनालिसा के बारे में मालूम हो कि उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने साउथ और बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है.

Published By: Sakshi Shiva

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version