Bhojpuri Actress पाखी हेगड़े ने इंडस्ट्री में की धमाकेदार वापसी, बोलीं- पिया पिस दिया जवानी के…

Bhojpuri Actress पाखी हेगड़े ने इंडस्ट्री में की धमाकेदार वापसी की है. काफी लंबे समय तक भोजपूरी सिनेमा से दूरी रखने के बाद उन्होंने राउडी रॉकी फिल्म से वापसी की है. एक्ट्रेस की वापस से उनके चाहने वालों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 5:32 PM
an image

Bhojpuri Actress पाखी हेगड़े ने इंडस्ट्री में की धमाकेदार वापसी की है. काफी लंबे समय तक भोजपूरी सिनेमा से दूरी रखने के बाद उन्होंने राउडी रॉकी फिल्म से वापसी की है. एक्ट्रेस की वापस से उनके चाहने वालों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. इस फिल्म का गाना ‘पिया पिस दिया जवानी के’ रिलीज होते ही वायरल हो गया. रिलीज होने के मात्र कुछ घंटों में ही गाने को 50 हजार लोगों ने सुना और शेयर किया. इस फिल्म में उनके साथ प्रदीप पांडेय चिंटू भी नजर आ रहे हैं. इस गाने में प्रदीप पांडे और पाखी हेगड़े की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

आइटम सॉन्ग में लंबे समय बाद दिखीं पाखी

पाखी हेगड़े लंबे समय के बाद किसी आइटम सॉन्ग में नजर आ रही हैं. उनकी फिल्म राउडी रॉकी पूरी तरह से साउथ स्टाइल में बनी एक्शन फिल्म है. जो दर्शकों को खास तौर पर पसंद आएगी. पहले भी पाखी हेगड़े प्रदीप पांडे चिंटू के साथ कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चूकी हैं. इनकी जोड़ी को भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी लंबे समय तक हिट जोड़ी में शामिल किया गया था. हालांकि बाद में पाखी ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. मगर टीवी सीरियल से जुड़ी रहीं. इन दिनों वह स्टार प्लस के शो ‘उडती का नाम रज्जो’ में काम कर रही हैं. यहां भी इनके अभियन की काफी तारीफ हो रही है.


भोजपुरी में पाखी का जलवा बरकरार

गाने के रिलीज होने के बाद ये साबित हो गया है कि भोजपुरी फिल्म से दूरी रखने के बाद आज तक पाखी हेगड़े का इंडस्ट्री में जलवा बरकरार है. उन्हें आज भी किसी पहचान की जरूरत नहीं है. वो इससे पहले कई बड़े एक्टरों के साथ काम कर चूकी हैं. इसमें मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल तक शामिल हैं. एक कार्यक्रम में पाखी से जब आइटम गर्ल बनकर वापसी करने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ कहने से मना कर दिया. हालांकि, भोजपुरी इंडस्ट्री में पाखी ने पहले भी अपने डांस और जलवे का लोहा मनवा रखा हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version