Bhojpuri News: पवन सिंह के गाने पर इस विदेशी ने बनाया वीडियो, भोजपुरी गाने का बढ़ा जलवा

Bhojpuri News: भोजपुरी गाने की दीवानगी लोगों के बीच बधती नजर आ रही है. इस वक्त भोजपुरी के स्टार पवन सिंह के एक गाने पर कीली पॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Anshuman Parashar | September 21, 2024 8:19 PM
feature

Bhojpuri News: भोजपुरी गाने की दीवानगी लोगों के बीच बधती नजर आ रही है. इस वक्त भोजपुरी के स्टार पवन सिंह के एक गाने पर कीली पॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. किली पॉल इंडियन गानों पर रील बनाते नजर आते रहते हैं लेकिन ये वीडियो कुछ अलग है. वीडियो सामने आया वो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.

वीडियो के सामने आते ही लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो के सामने आते ही एक ने यूजर ने लिखा, ”एक बार अब आप पवन सिंह जी के साथ काम कर लो भोजपुरी में” एक ने लिखा, ”अपना फुल सपोर्ट है जी।” एक ने लिखा, ”Killi भाई भी पावर स्टार के फैन हो गए.” एक ने लिखा, ”आप चिराग भैया के साथ एक वीडियो शूट कीजिए.

पहले भी पवन सिंह के गाने पर कर चुके हैं

इसे पहले भी कीली पॉल ने अपनी बहन के साथ भोजपुरी सिंगर-एक्टर पवन सिंह के गाने लगावेलु जब लिपिस्टिक… लिप सिंक वीडियो भी खूब पसंद किया गया था. बता दें कि कीली पॉल लीप सिंक वीडियो करते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version