Bhojpuri Songs Videos: शादियों में DJ पर खेसारी लाल के इन गानों की जबरदस्त मांग, 266 मिलियन व्यूज वाले इस गाने पर मचता है धमाल

Bhojpuri Songs Videos, Khesari lal Yadav new song: बिहार में अभी शादियों का दौर चल रहा है. शादी विवाह समारोह में डीजे पर सबसे अधिक मांग भोजपुरी गानों की ही रहती है. इस बार जो ट्रेंड है उसमें सबसे अधिक खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गानो की डिमांड है. इसके अलावा राकेश मिश्रा का गाना ' राजा तनी जाय न बहरिया' का भी जबरदस्त क्रेज है.

By Utpal Kant | December 10, 2020 8:10 PM
an image

Bhojpuri Songs Videos: बिहार में अभी शादियों का दौर चल रहा है. शादी विवाह समारोह में डीजे पर सबसे अधिक मांग भोजपुरी गानों की ही रहती है. इस बार जो ट्रेंड है उसमें सबसे अधिक खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गानो की डिमांड है. इसके अलावा राकेश मिश्रा का गाना ‘ राजा तनी जाय न बहरिया’ का भी जबरदस्त क्रेज है.

खेसारी लाल यादव का सुपरहिट भोजपुरी गाना ‘कुलर कुर्ती में लगा ला’ 266 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को लेकर बरातियों में खूब क्रेज दिख रहा है. अगर बात करें खेसारी लाल के गानों की तो ‘चुम्मा हवे की हवे बाम’, ‘लाखो सनम’,’ डाल दे केवाड़ी में किल्ली’ ‘गर्लफ्रेंड का आया कॉल तो फोन बिजी था’, ‘सुताल तनी कोरा में’, ‘लभर से शादी’,पति दूर था रजाई में कुकुर था, ‘तू लड़की है ऑक्सीजन नहीं’ जैसे गाने धमाल मचा रहे हैं.

बता दें कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार और गायक हैं. फिल्मों के साथ उनके गाने भी दर्शक खूब पसंद करते हैं. इतना ही नहीं गानों में खेसारी लाल यादव का डांस भी हमेशा सुर्खियां बटोरता है. उनका गाना अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है.

Posted By: Utpal kant

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version