भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी यादव की नई फिल्म वीर हनुमान का पोस्टर आउट, नए अवतार में करेंगे धमाल
Bhojpuri News: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी यादव नए अवतार में धमाल मचाने वाले है. दरअसल, उनके नई फिल्म के पोस्टर को रिलीज कर दिया गया है. खेसारी की नई फिल्म वीर हनुमान का पोस्टर काफी दिलचस्प है. लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2023 11:58 AM
Bhojpuri News: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी यादव नए अवतार में धमाल मचाने वाले है. दरअसल, उनके नई फिल्म के पोस्टर को रिलीज कर दिया गया है. खेसारी की नई फिल्म वीर हनुमान का पोस्टर काफी दिलचस्प है. लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है. वहीं फिल्म के पोस्टर के रिलीज होने के बाद अब हर कोई इस नए फिल्म की चर्चा कर रहा है. आपको बता दें कि खेसारी की नए फिल्म का उनके फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार ने फिल्म के नए पोस्टर को रिलीज किया है. पोस्टर को रिलीज करने के साथ ही अपकमिंग फिल्म वीर हनुमान के कास्ट का भी ऐलान हुआ है.
फिल्म की शूटिंग होगी जल्द
खेसारी की नई फिल्म के सामने आते ही उनके फैन्स उनकी नई फिल्म का इंतजार कर रहे है. आपको बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर पराग पाटिल है. वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार है. ऐसा कहा जाता है कि पराग पाटिल, रत्नाकर कुमार और खेसारी साथ में हिट फिल्मे ही देते है. वहीं ‘वीर हनुमान’ का नाम ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. फिल्म के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के पोस्टर को शेयर किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर ने यह भी कहा है कि अब जल्द ही फिल्म की शूटिंग को शुरू किया जाएगा.
खेसारी के आने वाली फिल्म को अरविंद तिवारी ने लिखा है. जानकारी के अनुसार इस फिल्म की तैयारी काफी समय से की जा रही थी. वहीं इस फिल्म की अभिनेत्री के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की अभिनेत्री दूसरे इंडस्ट्री से है. फिलहाल, उनके नाम की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन जल्द ही उनके साथ ही बाकी स्टार के नाम की भी घोषणा की जाएगी.