बिहार: लखनऊ से पटना भेजा जा रहा 56 लाख का प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, चालक गिरफ्तार….

यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद की टीम ने एक ट्रक से 56 लाख का कफ सिरप जब्त किया है. इसे लखनऊ से पटना ले जाया जा रहा था. कार्रवाई के दौरान टीम ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2023 2:31 AM
an image

बिहार: गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद की टीम ने एक ट्रक से 56 लाख का कफ सिरप जब्त किया है. इसे लखनऊ से पटना ले जाया जा रहा था. कार्रवाई के दौरान टीम ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जांच के लिए ड्रग विभाग की टीम को बुलाया गया है. वहीं, गिरफ्तार चालक लखनऊ के काकेरी निवासी रामपाल यादव के पुत्र राकेश कुमार यादव से पूछताछ की जा रही है.

स्कैनर मशीन से पकड़ा गया

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि ट्रक में कफ सिरप को छिपाकर लाया जा रहा था, जो चेकपोस्ट को पार कर गया था. चेकपोस्ट के पास ट्रक पहुंचते ही हैंड स्कैनर मशीन से जांच की गयी. जांच के दौरान बोतल की सेप दिखी, जिसके बार ट्रक पर लोड सामान को खोलकर देखा गया तो कोडिनयुक्त प्रतिबंधित कफ सिरप मिला. तत्काल ट्रक को जब्त कर लिया गया और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: बिहार: भागलपुर में वरमाला के बाद दूल्हा हुआ फरार, बंधक बने बाराती, जानें पूरा मामला…
नशे के लिए होता है इस्तेमाल

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कोडिनयुक्त कफ सिरप बिहार में प्रतिबंध है. कफ सिरप की बिक्री और उत्पाद दोनों पर रोक है. ऐसे में इतनी मात्रा में लखनऊ से पटना ले जाया जा रहा कफ सिरप चिंता का विषय है. कोडिनयुक्त कफ सिरप का इस्तेमाल नशे के लिए भी किया जाता है, इसलिए उत्पाद टीम ऐसे कफ सिरप की तस्करी को लेकर अलर्ट है और सख्ती से जांच कर कार्रवाई की जा रही है. बता दें की बिहार में शराबबंदी के बाद से ही अलग-अलग मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी में इजाफा देखा गया है. नशीला कफ सिरप भी इन नशीले पदार्थों में से ही एक है.

पहले भी बरामद हो चुका है कफ सिरप

यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर कफ सिरप की बरामदगी का पहला मामला नहीं है. अमूमन हर महीने यहां पर कोडिनयुक्त कफ सिरप ट्रक से पकड़ा जाता है. इसके बावजूद कफ सिरप की तस्करी में कमी नहीं आयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version