Bihar Board 10th Result के टॉपर्स होंगे मालामाल, मिलेगा मेडल, लैपटॉप और नकद पुरस्कार

बिहार सरकार द्वारा बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनाने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाता है. सरकार इन्हें लैपटॉप, मेडल और नकद पुरस्कार देती है. नकद पुरस्कार रैंक के हिसाब से दिया जाता है.

By Anand Shekhar | March 31, 2024 3:13 PM
an image

Bihar Board 10th Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रविवार को बिहार बोर्ड 10 वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार परीक्षा में 82.91 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इसके साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बार टॉप टेन में 51 छात्रों ने जगह बनाई है. ई टॉपर्स को राज्य सरकार द्वारा मेडल, लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.

क्या मिलेगा इनाम

10 वीं के टॉपर्स लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 1 लाख रुपये नकद, 1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इसी तरह दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 75 हजार रुपये नकद, 1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 50 हजार रुपये नकद, 1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. वही चौथे से लेकर 10 वें तक स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 10 हजार रुपये नकद, 1-1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

82.91 प्रतिशत छात्र हुए पास

बिहार बोर 10 वीं की परीक्षा में इस बार 16 लाख 64 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से कुल 13, 79,842 विद्यार्थी पास हुए, इस तरह परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 82.91 रहा. बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई मेरी लिस्ट में इस बार टॉप टेन में कुल 51 स्टूडेंट्स हैं. इस बार की परीक्षा में पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने टॉप किया है.

टॉप 10 में शामिल स्टूडेंट्स

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version