Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड 12 वीं परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, तीनों संकाय में किया टॉप

Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड के द्वारा आज इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार के 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने इंटर परीक्षा में हिस्सा लिया था. आज इंटर परीक्षा के साइंस, कॉमर्स और आर्टस स्ट्रीम के परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 3:10 PM
an image

बिहार बोर्ड के 12वीं के छात्र-छात्राओं का इंतजार आज समाप्त हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तीनों संकायों का रिजल्ट जारी कर दिया है. 13 लाख से अधिक छात्रों ने इंटर परीक्षा में हिस्सा लिया था. आज इंटर परीक्षा के साइंस, कॉमर्स और आर्टस स्ट्रीम के परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. यह रिजल्ट शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने जारी किया है. इस बार भी बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. तीनों संकायों की टापर लड़कियां ही रही.

82 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को मिली सफलता

बिहार बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में 13.18 लाख परीक्षार्थी में शामिल हुए थे जिसमें 10 लाख परीक्षार्थी पास हुए है. कुल परीक्षार्थियों में से 6 लाख 36 हजार से अधिक लड़कियां थी. 83.7 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने इस बार परीक्षा में सफलता हासिल की है. आयोग द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. इस बार छात्रों का पास परसेंट 83.7 प्रतिशत रहा है. आर्टस में 82.74 प्रतिशत, साइंस में 83.93 प्रतिशत और कॉमर्स में 93.35 प्रतिशत पास परसेंट रहा है.

तीनों संकाय में लड़कियों ने किया टॉप

साइंस संकाय में खगड़िया के आर. लाल कॉलेज की आयूषी नंदन ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है. वही आर्ट्स में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायसी की मोहादिशा 95 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बनी है. कॉमर्स में सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की शौम्या शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक लाया है। इसके साथ ही वह कॉमर्स में टॉपर बन गई है

टॉपर में छात्राएं अधिक

  • विज्ञान में कुल 8 टॉपर में चार छात्राएं

  • कला में कुल 8 टॉपर में 5 छात्राएं

  • वाणिज्य में 13 टॉपर में 11 छात्राएं

Also Read: Bihar Board 12th Results 2023: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम ऐसे करें चेक, इस लिंक से देखें स्कोर कार्ड

रिकार्ड समय में रिजल्ट जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा परीक्षा का आयोजन एक फरवरी से 14 फरवरी के बीच किया गया था. इसके बाद लगभग एक महीने से कुछ दिन ज्यादा वक्त में बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसका सीधा फायदा बिहार के बच्चों को मिलेगा. वो अब आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले सकेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version