BSEB EXAM: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. समिति की ओर से जारी निर्दश के अनुसार इस साल से छात्रों को परीक्षा के दौरान जूता-मौजा पहन कर आने की अनुमति दी गई है. इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले प्रवेश दिलाया जायेगा. बिहार बोर्ड द्वारा इंटर की परीक्षा एक से 12 फरवरी 2024 तक और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 15 से 23 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. 9:30 बजे सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को नौ बजे तक सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी, इसके लिए 1:30 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा. लेट होने पर सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें