बिहार: दरभंगा में BJP महामंत्री के बेटे का शव बरामद, परिजन कर रहे CBI जांच की मांग  

बिहार के दरभंगा जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. नवोदय विद्यालय में एक 13 साल के बच्चे का शव पंखे से लटका मिला है. परिजनों से इसे एक साजिश बताया है और उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे है. बच्चे की पहचान भाजपा के महामंत्री संतोष कुमार साहू के 13 वर्षीय पुत्र जतिन गौतम के तौर पर हुई है.

By Prashant Tiwari | July 8, 2025 8:33 PM
an image

बिहार के दरभंगा जिले के पचाड़ी गांव से चौंका देने वाली घटना सामने आई है. जहां PM श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में एक 13 साल के बच्चे का शव पंखे से लटका मिला है. बच्चे के परिजनों ने हेडमास्टर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और कहा है की क्लास के अन्य बच्चे उसकी रैगिंग करते थे.

पंचायत की मुखिया है मृतक की मां 

बच्चे का नाम जतिन गौतम है. जिसके पिता संतोष कुमार साहू भाजपा के महामंत्री हैं और उसकी मां रूबी कुमारी केवटी मुख्यालय पंचायत की मुखिया है. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया और इलाके में सनसनी फैल गई. पिता संतोष कुमार ने क्लास टीचर, प्रिंसिपल और दुसरे बच्चों को इस घटना का जिम्मेदार बताया.

 दुसरे बच्चे करते थे रैगिंग

उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि मेरा बच्चा पढ़ने के साथ-साथ खेल में भी तेज था. मेरे बच्चे की कौशलता से जलने के कारण क्लास के दूसरे बच्चे उसकी रैगिंग करते थे. आगे उन्होंने बताय कि स्कूल के कर्मचारी और क्लास के बच्चे सभी फरार है, प्रिंसिपल भी यहां मौजूद नहीं है. मृतक के परिजनों ने सवाल उठाया कि अगर प्रिंसिपल इस मामले से जुड़े नहीं है तो वो फरार क्यों है? परिजनों ने बताया कि उनका घर स्कूल से 3 किलोमीटर की दूरी पर है और मात्र 5 दिन पहले वो बच्चे को स्कूल के हॉस्टल में छोड़कर आए थे. पिता संतोष कुमार ने कहा कि वह इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवा कर ही रहेंगे कि आखिर हफ्ते भर में हुआ क्या?

मां से हुई थी कॉल पर बात

मां रूबी कुमारी ने बताया कि घटना कि पिछली रात उसकी बात उसके बेटे से हुई थी. कॉल पर बेटे ने बताया था कि उसे चोट लग गई है, और दवा से चोट ठीक नहीं हो रही है, जसिके जवाब में उसकी मां ने आश्वासन देते हुए कहा था कि पूरी दवा खत्म होते ही चोट ठीक हो जाएगी. इसके साथ ही बेटे ने कॉल पर ये भी बताया था कि क्लास के बच्चे उसे परेशान और टॉर्चर करते है. परिजनों का मानना है कि उनके बेटे के खिलाफ ये एक साजिश है और परिजन जल्द से जल्द जांच की मांग कर रहें है.

पुलिस जुट गई है जांच में 

घटना की जानकारी मिलते ही रैयाम थाना और केवटी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सिटी SP अशोक कुमार चौधरी, एसडीएम विकास कुमार, SDPO सदर-2 कमतौल शुभेन्द्र कुमार सुमन, कमतौल इंस्पेक्टर भी स्कूल पहुंच गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक डॉक्टर मुरारी मोहन झा भी मौंके पर पहुंचे. उन्होंने बताया बताया की बच्चे का शव दूसरे बच्चे के बेड के पास मिला है जोकि संदिग्ध है, ये हत्या का मामला लग रहा है और इसकी CBI जांच जरूर होनी चाहिए. उन्होंने स्कूल के मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा, “यहां की सुविधा ठीक नहीं पाई गई है. प्रिंसिपल ने ध्यान नहीं दिया है. CBI जांच के लिए मैं खुद लेटर लिखूंगा लड़के यहां रैगिंग भी करते थे. इसकी शिकायत की गई थी. प्रिंसिपल ने पहले इसको लेकर कार्रवाई क्यों नहीं की.”

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: विधानसभा चुनाव से पहले अलग राह पकड़ेंगे चिराग! NDA सरकार पर लगातार उठा रहे सवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version