Bihar: बेगूसराय में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बूढ़ी गंडक पर बना पुल, उद्घाटन से पहले हुआ धराशाई

Bihar के बेगूसराय में भ्रष्टाचार की भेंट एक पुल चढ़ गया. पूरा मामला बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र में कीर्तिटोल आहोक घाट और विष्णुपुर आहोक पंचायत के बीच बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुलका है. पुल का निर्माण मुख्यमंत्री नाबार्ड योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2022 9:37 AM
an image

Bihar के बेगूसराय में भ्रष्टाचार की भेंट एक पुल चढ़ गया. बताया जा रहा है कि पूरा मामला बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र में कीर्तिटोल आहोक घाट और विष्णुपुर आहोक पंचायत के बीच बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुलका है. इस पुल का निर्माण मुख्यमंत्री नाबार्ड योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा किया गया था. मगर ये नवनिर्मित उच्च स्तरीय आरसीसी पुल उद्घाटन से पहले ही शनिवार की देर रात टूट कर धराशाई हो गया.रात के समय हादसा होने से जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन निर्माण के तीन वर्षों के अंदर ही पुल के टूटकर गिर जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

दो दिन पहले ग्रामीणों ने धसान की दी थी सूचना

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही पाया नंबर दो एवं तीन के बीच क्रैक और धसान देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी थी.जिसके बाद बलिया एसडीओ रोहित कुमार, डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र सहित अन्य अधिकारियों ने वहां पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया था. प्रशासन के द्वारा पुल पर लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. उस दिन भी स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा भी किया था. इसके साथ ही पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने वाले एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. मामले को लेकर अभी थाने में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गयी.

लंबे समय से हो रही थी पुल निर्माण की मांग

बताया जा रहा है कि यहां बूढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण को लेकर लंबे समय से मांग उठाई जा रही थी.2012-13 में साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन विधायक सह मंत्री परवीन अमानुल्लाह की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री नाबार्ड योजना से रहुआ पंचायत के कीर्तिटोल आहोक घाट और विष्णुपुर आहोक पंचायत के बीच बूढ़ी गंडक नदी पर पुल बनाने की स्वीकृति मिली 1343.32 लाख की लागत से 206 मीटर लंबा उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण भगवती कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया गया.पुल निर्माण स्थल पर लगाए गए बोर्ड के अनुसार 1343.32 लाख की लागत से बने इस पुल की अनुरक्षण भी 31.72 लाख से होना था.कार्य प्रारंभ की तिथि 23 फरवरी 2016 एवं समाप्ति तिथि 22 अगस्त 2017 है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version