Bihar Budget: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा दांव, बजट में इनके लिए खुलेगा तोहफे का पिटारा!

Bihar Budget: बिहार में आज वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश होगा, जिसे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विधानसभा में प्रस्तुत करेंगे. चुनावी साल होने के कारण इस बजट से जनता को बड़ी उम्मीदें हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार सहित कई सेक्टर पर सरकार का फोकस रहने की संभावना है.

By Anshuman Parashar | March 3, 2025 9:21 AM
an image

Bihar Budget: बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी आज (सोमवार) वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे. इस बजट से जनता को बड़ी उम्मीदें हैं, क्योंकि यह चुनावी साल है और सरकार कई लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती है. शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार और सामाजिक कल्याण से जुड़े कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

गरीबों को आर्थिक मदद पर बड़ा ऐलान संभव

सरकार 96 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की योजना पर काम कर रही है. इस प्रस्ताव को बजट में शामिल किया जा सकता है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में 50,000 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का ऐलान किया था, जिसे बजट में आधिकारिक रूप से जगह मिल सकती है.

पिछले साल से बड़ा होगा बिहार का बजट

2024 में बिहार सरकार ने 2.78 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था, लेकिन इस बार बजट 3.25 लाख करोड़ से 3.50 लाख करोड़ रुपये तक होने की संभावना है. यह चुनावी साल होने के कारण पिछले साल की तुलना में 18-20% ज्यादा हो सकता है.

बिजली बिल और पेंशन पर राहत का ऐलान?

बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान हो सकता है. वहीं, वृद्धा, दिव्यांग और विधवा पेंशन की राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 800-1000 रुपये किया जा सकता है.

रोजगार और शिक्षक भर्ती पर बड़ा ऐलान संभव

सरकार युवाओं को साधने के लिए 80,000 से ज्यादा शिक्षकों की बहाली की घोषणा कर सकती है. इसके अलावा, अलग-अलग विभागों में नई भर्तियां भी हो सकती हैं, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

किसानों के लिए राहत भरी योजनाएं

बिहार सरकार किसानों के लिए सस्ते दरों पर बिजली कनेक्शन, सिंचाई सुविधा और खाद-बीज सब्सिडी जैसी कई योजनाएं ला सकती है. राज्य सरकार पहले ही कृषि बिजली कनेक्शन देने की योजना पर तेजी से काम कर रही है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

क्या होगा बिहार के विकास का रोडमैप?

चुनाव से पहले यह बजट नीतीश सरकार की नीतियों और भविष्य की योजनाओं को दिखाएगा. अब देखना होगा कि सरकार जनता को खुश करने के लिए किन नई योजनाओं का ऐलान करती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version