3.15 लाख करोड़ का हो सकता है बजट
इस बार नीतीश सरकार ऐतिहासिक बजट पेश कर सकती है, जिसका आकार 3.15 लाख करोड़ तक हो सकता है. वहीं सीएम नीतीश ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान जो विकास कार्यों का ऐलान किया है, उसके लिए भी राशि आवंटित की जा सकती है. नीतीश सरकार के फोकस एरिया में रूरल डेवलपमेंट अब प्रायोरिटी में है.
नीतीश सरकार की बजट में 6 बड़ी प्राथमिकताएं
- शिक्षा
- महिला सशक्तिकरण
- उद्योग और इंफ्रास्ट्रक्चर
- सामाजिक सुरक्षा
- युवाओं को नौकरी और रोजगार
- कृषि और ग्रामीण विकास
किसानों के लिए क्या?
बजट में किसानों के लिए भी खास ऐलान किए जा सकते हैं, जिसमें डीजल पर सब्सिडी, सस्ती बिजली, फिक्स चार्ज पर बिजली. साथ ही धान, गेंहू खरीद के लिए बजट दिया जा सकता है. इसके साथ ही प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज की संख्या बढ़ाई जा सकती है. नई फसलों की बीज पर सब्सिडी का ऐलान हो सकता है.
युवाओं के लिए क्या है खास?
नीतीश सरकार ने प्रदेश के कुल 34 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है, जिसमें 12 लाख को नौकरी और 22 लाख को रोजगार देने की बात शामिल है. इसमें से सरकार 6 लाख लोगों को नौकरी दे चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि बाकि बचे 6 लाख में से 3 लाख युवाओं को चुनाव से पहले और 3 लाख को चुनाव के बाद नौकरी दी जा सकती है. इसके लिए भी बजट में राशि का आवंटन हो सकता है.
बुजुर्गों के लिए क्या है खास?
उम्मीद जताई जा रही है कि कल बजट में नीतीश सरकार बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन की राशि को डबल करने का ऐलान कर सकती है. वर्तमान में बिहार सरकार बुजुर्गों को 400 रुपए प्रतिमाह पेंशन देती है. इसे बढ़ाकर 1 हजार रुपए तक किया जा सकता है. साथ ही बुजुर्गों के स्वास्थ्य से जुड़े ऐलान भी संभव हैं.
महिलाओं के लिए क्या?
महिलाओं को मिलने वाली वृद्धा और विधवा पेंशन की राशि में भी बढ़त हो सकती है. साथ ही जीविका दीदी को लोन, छोटे, मध्यम और बड़े इंटरप्राइजेज को महिलाओं द्वारा संचालित करने पर अतिरिक्त सब्सिडी का ऐलान हो सकता है.
व्यापारियों के लिए क्या है खास?
इस बजट में नीतीश सरकार व्यापारियो के लिए बिजनेस शुरू करने के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आसान कर सकती है.
गरीबों के लिए हो सकता है ये ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार में वर्तमान समय में 94 लाख लोग आर्थिक रूप से गरीबी रेखा से नीचे हैं. यानी इनके पास रहने खाने का भी कोई इंतजाम नहीं है. सरकार ने इन लोगों को 2 लाख रुपए आर्थिक मदद करने का ऐलान कर चुकी है. इस बजट में इसके लिए राशि आवंटित की सकती है.
ALSO READ: Bihar News: गुड न्यूज! बिहार में यह जगह हो सकती है मालामाल, मिल सकता है प्राकृतिक गैस का भंडार, खुदाई शुरू
ALSO READ: Bihar Teacher: बिहार के 8 हेडमास्टरों पर चला शिक्षा विभाग का डंडा! लगा 9.69 लाख का जुर्माना