Bihar ‍By Elections : महागठबंधन के तरफ से प्रत्याशियों के नाम घोषित, अनंत सिंह की पत्नी लड़ेंगी चुनाव

बिहार उपचुनाव को लेकर महागठबंधन के तरफ से सयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. इसमें दोनों सीटों के लिए महागठबंधन के तरफ से उम्मीदवार के नामों का ऐलान किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2022 5:23 PM
an image

पटना. बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. ये दो सीट मोकामा और गोपालगंज है. इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां तैयारी में भी जुट गई हैं. बीजेपी ने पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है. वहीं, अब महागठबंधन ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. मोकामा से नीलम देवी और गोपालगंज से मोहन प्रसाद गुप्ता के नामों का ऐलान किया है.

राजद के हैं दोनों प्रत्याशी

बिहार उपचुनाव को लेकर महागठबंधन के तरफ से सयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. इसमें ‘हम’ प्रमुख ने जीतन राम मांझी मीडिया को संबंधित किया. इस दौरान उन्होंने दोनों सीटों के लिए उम्मीदवार के नामों का ऐलान किए. महागठबंधन के तरफ से मोकामा से नीलम देवी और गोपालगंज से मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है. दोनों सीटों पर राजद के उम्मीदवार हैं. वहीं, मोकामा सीट से राजद के उम्मीदवार नीलम देवी बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी हैं.

बीजेपी के ये हैं उम्मीदवार

वहीं, बीजेपी ने गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से कुसुम देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, मोकामा से सोनम देवी को टिकट देने का ऐलान किया है. इसकी पार्टी ने घोषणा कर दी है. मोकामा से भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी नलिन रंजन शर्मा उर्फ ललन सिंह की पत्नी हैं. ललन सिंह सुरजभान सिंह का भाई है. उनकी पत्नी सोनम सिंह इस बार मोकामा से बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ेंगी. इसके साथ ही गोपालगंज विधानसभा से सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी चुनाव लड़ेंगी. कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक सुभाष सिंह का निधन हो गया था.

इस दिन होगा चुनाव

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 अक्टूबर तक नामांकन वापसी होगी. 3 नवंबर को मतदान और 6 नवंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित की गयी है. 8 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version