बिहारः सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट में आज लग सकती है रोजगार समेत कई एजेंडों पर मुहर

Bihar News सितंबर माह की पहली कैबिनेट में 32 मुख्य एजेंडों पर मुहर लगी थी. विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया था.

By RajeshKumar Ojha | September 19, 2023 4:10 PM
an image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में थोड़ी देर में कैबिनेट की बैठक होने वाली है. यह बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम साढ़े 4 बजे से होगी. सूत्रों का कहना है कि इस बार की बैठक में शिक्षा, रोजगार और विकास के मुद्दे सहित कई महत्वपूर्ण एजेंडों में मुहर लग सकती है. दारोगा अभ्यर्थी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को भी इस कैबिनेट से बड़ी उम्मीद है. इससें दारोगा बहाली समेत कई अन्य मुद्दों पर मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

बताते चलें कि सितंबर माह की पहली कैबिनेट में 32 मुख्य एजेंडों पर मुहर लगी थी. विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया था. गया जी धाम में धर्मशाला के निर्माण के लिए 120 करोड़ 15 लाख 85 हज़ार रुपए की स्वीकृति दी गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version