Bihar: चिलचिलाती धूप में अचानक पटना की सड़कों पर उतरे CM नीतीश कुमार, अधिकारियों की लगा दी क्लास

Bihar: : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजधानी में हो रहे विकास कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सगुना मोड़ के पास निर्माण कराए जा रहे पटना मेट्रो रेल कार्य का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान काम में लापरवाही मिलने पर सीएम ने अधिकारियों की क्लास लगा दी.

By Prashant Tiwari | May 11, 2025 2:55 PM
feature

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार दोपहर अचानक से पटना की सड़कों का निरीक्षण करने के लिए सड़कों पर उतरे. इस दौरान उनके साथ पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाथीखाना मोड़ से चांदमारी तक के पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का जायजा लिया. यहां वह काम में लापरवाही को देखकर भड़क गए और अधिकारियों की क्लास लगा दी. बता दें कि यह सड़क तुरहा टोली, कुही मोड़, खिरनीचक मोड़, रघुरामपुर पुल, डी०पी०एस० स्कूल एवं लोदीपुर, चांदमारी होते हुए उसरी-छितनावां पथ को जोड़ती है. उसरी छितनावां पथ का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा पटना जिला की प्रगति यात्रा के दौरान किया गया था. 

लोगों को मिलेगा वैकल्पिक मार्ग 

हाथीखाना मोड़ से चांदमारी तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य होने से उसरी छितनावां, शिवाला, नौबतपुर, बिकम, पाली, जहानाबाद एवं आरा की ओर जाने के लिए लोगों को अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग मिलेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पटना मेट्रो के काम का भी लिया जायजा 

इसके बाद मुख्यमंत्री ने शिवाला आर०ओ०बी० का निरीक्षण किया. साथ ही शिवाला मोड़ के पास निर्माण कराए जाने वाले आर०ओ०बी० पथ के बारे में भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री चांदमारी गांव के पास रुककर पथ का जायजा लिया. मुख्यमंत्री सैनिक मोड़, दानापुर के पास भी रुके तथा सगुना मोड़ के पास निर्माण कराए जा रहे पटना मेट्रो रेल कार्य का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान निर्मित पथों के मेंटनेंस को लेकर तथा निर्माणाधीन पथों का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. 

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बीच बिहार के सांसद ने अपना वेतन पीएम फंड को किया डोनेट, जानिए कितनी है रकम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version