दरवाजे से बुलाकर ले गया और कर दी हत्या, बिहार में ठेकेदार को चेहरे पर मारी गई तीन गोलियां

Bihar Crime: शिवहर के माधोपुर गांव में शनिवार रात सनसनीखेज वारदात में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घर के बाहर बैठा युवक पड़ोसी के बुलावे पर गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद उसका शव गांव के पास तटबंध पर मिला. चेहरे पर तीन गोलियां मारी गई थीं. घटना से गांव में दहशत का माहौल है.

By Abhinandan Pandey | June 8, 2025 1:23 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में शनिवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई. घर के दरवाजे पर बैठकर खाना खाने के बाद आराम कर रहे 26 वर्षीय युवक ऋषि कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ऋषि को उसका पड़ोसी शिवम बुलाकर घर से कुछ दूरी पर ले गया था. थोड़ी देर बाद गोलियों की आवाज गूंजी, और जब परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तो गांव से 300 मीटर दूर तटबंध किनारे ऋषि का रक्तरंजित शव पड़ा था. उसके चेहरे पर तीन गोलियां मारी गई थीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पिपराही थाना के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता और पूरनहिया थाने के एसएचओ प्रेम जीत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मौके से कुछ अहम सुराग जुटाए हैं और संदिग्ध आरोपी शिवम की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

छह महीने से युवक कर रहा था ठेकेदारी का काम

मृतक ऋषि कुमार, अरविंद सिंह का बेटा था. वह परिवार में सबसे छोटा था और बीते छह महीनों से ठेकेदारी का काम कर रहा था. बहन संगीता देवी ने बताया कि रात करीब 8 बजे फोन पर भाई से बात हुई थी. उसने बताया था कि मछली लाया है और मां पका रही हैं. खाना खाकर दरवाजे पर बैठा ही था कि शिवम आया और उसे बुलाकर ले गया. कुछ ही देर बाद गोलियों की आवाज आई और फिर ऋषि की लाश मिली.

परिजनों का कहना है कि ऋषि का किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी. वह बेहद मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का था. अचानक इस तरह की निर्मम हत्या से पूरा परिवार सदमे में है.

सभी एंगल से पुलिस कर रही जांच

पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से जांच की जा रही है. तकनीकी जांच और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. गांव में घटना के बाद मातम पसरा है और लोग इस निर्ममता से स्तब्ध हैं.

Also Read: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर शहीद को आखिरी सलाम, हवलदार सुनील सिंह यादव की शहादत पर रो पड़ा बिहार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version