कैमूर में घर में घुसकर सनकी आशिक ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया, कहा- ‘तोहरे कारण जान ले लब…’

Bihar crime news: कैमूर में एक सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार में घर में घुसकर एक युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया. घटना के अंजाम देने के बाद सनकी ने खुद को भी घायल कर लिया. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2022 8:02 PM
an image

Bihar crime news: बिहार में आपराध की स्थिति को लेकर भले ही पुलिस खुद से अपनी पीठ थपथपा ले. लेकिन जमीनी हकीकत क्या है. वह किसी से छिपी हुई नहीं है. ताजा मामला बिहार के कैमूर जिले से प्रकाश में आया है. यहां एक मनचले युवक ने युवती के घर में घुसकर छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, युवक के इस करतूत का विरोध करने पर सनकी ने युवती को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

खुद पर ढाया कहर

युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद सनकी युवक ने खुद को भी चाकू से घायल कर लिया. इधर, वारदात के बाद घायल युवती को उसके परिजन मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गये. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने घायल युवती को हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया है.घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

‘तोहरे प्यार में ले लेब सब की जान’

जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद सनकी युवक लगाकर बोल रहा था कि तोहरे प्यार में जानू ले लेब सब की जान. सनकी युवक ने युवती पर चाकू से कई वार किये हैं. इस वजह से युवती खून से लथपथ हो गयी. घटना के बाद युवती मौके पर ही बेहोश होकर गिर गयी थी. जिसके बाद सनकी ने खुद को भी चाकू से गंभीर रूप से घायल कर लिया. स्थानीय लोग बताते हैं कि मामला एकतऱफा प्यार से जुड़ा हुआ है.

अपडेट जारी है….

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version