भागलपुर में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, बॉयफ्रेंड साथ एयरपोर्ट ग्राउंड पर बैठी थी छात्रा, पुलिस जांच में जुटी…

Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर जिला से सनसनीखेज मामला सामने आया है. तिलकामांझी थाना इलाके के एयरपोर्ट ग्राउंड पर गुरुवार रात एक छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार देर शाम मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

By Abhinandan Pandey | July 14, 2024 1:54 PM
feature

Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर जिला से सनसनीखेज मामला सामने आया है. तिलकामांझी थाना इलाके के एयरपोर्ट ग्राउंड पर गुरुवार रात एक छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार देर शाम मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता तिलकामांझी थाना इलाके के एक मोहल्ले की निवासी है. वह गुरुवार शाम को अपने बॉयफ्रेंड के साथ हवाई अड्डा मैदान गई थी. तभी घटना को अंजाम दिया गया.

कार सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम

पीड़िता ने बताया कि वह और उसका दोस्त एयरपोर्ट ग्राउंड पर बैठ बातचीत कर रहे थे. तभी अंधेरे में कार से तीन-चार युवक उतरे और उसे पकड़कर अंदर बैठा लिए. दोस्त ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसका मुंह बांध दिया. इसके बाद आरोपियों ने बारी-बारी से छात्रा के दुष्कर्म किए. बाद में किसी तरह छात्रा उनके चंगुल से छूटी और घर आकर अपनी मां को आपबीती सुनाई.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी में चचेरे भाई ने 7 वर्षीय बहन के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी…

पीड़िता का कराया गया मेडिकल

मां ने शनिवार को तिलकामांझी थाना में मामला दर्ज कराया. सिटी एसपी और डीएसपी ने भी इस घटना की जानकारी ली. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. सिटी एसपी का कहना है कि घटना की पुष्टि हो चुकी है. पीड़िता का बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता का मेडिकल भागलपुर सदर अस्पताल में कराया गया है. आरोपियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.

पुलिस ने क्या कहा ?

पुलिस का कहना है कि छात्रा तिलकामांझी थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट ग्राउंड में अपने प्रेमी से मिलने गयी थी. तीन चार लड़कों ने आकर उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने घर पहुंचकर अपनी माँ को आपबीती बताई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version