तेजस्वी के ‘दुलरुआ’ को छोड़ेगी नहीं बिहार पुलिस, बक्सर गोलीकांड पर बोली  JDU 

बिहार के बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को अपराधियों ने सुबह अहियापुर गांव में पांच लोगों को गोलियों से भून डाला, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. इस मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई है.

By Prashant Tiwari | May 25, 2025 4:10 PM
an image

बिहार के बक्सर में शनिवार को हुए गोलीकांड और तीन लोगों की हत्या को लेकर भी अब राजनीति शुरू हो गई है.  प्रदेश की सत्ता पर काबिज जदयू ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर करते हुए इस मामले को लेकर राजद से सवाल किए हैं. जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बक्सर में हत्याकांड के तार राजद से जोड़ा है. 

दुलरुआ’ हो या दरिंदाः बचेंगे नहीं: JDU 

इस मामले में कथित आरोपी संतोष यादव की राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ तस्वीर शेयर करते हुए जदयू नेता ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “इस बार कौन सी स्क्रिप्ट पढ़ेंगे तेजस्वी यादव? बक्सर पर ‘बकार’ निकालेंगे? रीतलाल पर साजिश का राग था, अब आपके ‘दुलरुआ’ अपराधी संतोष यादव ने तिवारी सिंह समेत एक ही परिवार के लोगों की हत्या कर दी. इस पर क्यों मौन व्रत? अपराधी चाहे जिसका भी दुलरुआ हो, कानून के जबड़े से नहीं बचेगा। चाहे ‘दुलरुआ’ हो या दरिंदाः बचेंगे नहीं.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शनिवार को हुआ था गोलीकांड 

बता दें कि बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को अपराधियों ने सुबह अहियापुर गांव में पांच लोगों को गोलियों से भून डाला, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. ये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. पुलिस के मुताबिक, सुबह लगभग पांच बजे नहर के पास विनोद सिंह, सुनील सिंह और वीरेंद्र सिंह टहल रहे थे तभी कार से कुछ अपराधी आए और गोलीबारी करने लगे. अपराधियों ने इन तीनों को गोली मार दी. इन्हें बचाने आए दो अन्य सदस्यों को भी अपराधियों ने गोली मार दी. इस मामले में मृतक के परिजनों के लिखित आवेदन पर राजपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें 19 लोगों को नामजद और तीन अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.  

इसे भी पढ़ें: Bihar: लालू यादव ने तेज प्रताप को RJD से निकाला, बोले- वह अपना फैसले लेने के लिए आजाद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version