Bihar Crime: मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया टोला बेनीगीर में शुक्रवार की दोपहर हुई 13 साल की समीरा परवीन की हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मृतका की 11 साल छोटी बहन को गिरफ्तार किया है, जिसे किशोर न्याय बोर्ड (जेजे बोर्ड) के सामने प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है. जबकि हिरासत में लिए गये मृतका के चचेरे बहनोई को छोड़ दिया गया है.
छोटी बहन ने की है हत्या
मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार की दोपहर नया टोला बेनीगीर में मो. फकरूद्दीन की 13 साल की बेटी समीरा परवीन की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या की गयी थी. पुलिस की जांच में यह पता चला कि समीरा की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी 11 साल की छोटी बहन ने की है. एसपी ने आगे बताया कि शुक्रवार की दोपहर घर के सभी पुरुष अलविदा की नमाज अदा करने के लिए गांव के ही मस्जिद में गये हुए थे. इसी दौरान दोनों बहनों ने घर में स्नान किया और कपड़ा पहनने के दौरान कपड़ा को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर छोटी बहन ने घर में रखी कुल्हाड़ी से बड़ी बहन पर हमला कर दिया. छोटी बहन ने गर्दन और सिर पर कई हमले किये. हमले में बड़ी बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
छोटी बहन के कपड़ों पर पड़ी थी खून की छीटें
एसपी ने आगे बताया कि कुल्हाड़ी चलाने के बाद समीरा के शरीर से निकली खून की छीटें सीधा छोटी बहन के कपड़ों पर पड़ी. एफएसएल टीम के सदस्यों ने कहा कि छोटी बहन के शरीर पर जिस तरह से खून की छीटें थीं उससे यह साफ होता है कि हत्या उसी ने की है. इधर छोटी बहन ने भी बताया है कि जो कपड़ा वह पहनना चाहती थी, बड़ी बहन उसे वह कपड़ा नहीं दे रही थी. इसलिए उसने कुल्हाड़ी से बहन पर हमला कर दिया. पिता मो. फकरूद्दीन की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सबूत मिटाने वाले चचेरे जीजा को पुलिस ने छोड़ा
मृतका के चचेरे जीजा ने सबूत मिटाने का काम किया. उसने न सिर्फ कुल्हाड़ी को पानी से साफ कर दिया. बल्कि छोटी बहन के कपड़े भी बदल दिये थे. जिसके कारण पुलिस ने चचेरे जीजा को हिरासत में ले लिया था. इसके बाद उससे घंटों पूछताछ की गयी. लेकिन शनिवार को उसे छोड़ दिया गया. एसपी ने बताया कि चचेरे जीजा का कुल्हाड़ी साफ करने के पीछे कोई गलत इरादा नहीं था. जिसको देखते हुए उसे छोड़ दिया गया. एसपी ने स्पष्ट किया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम हुआ, डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि लड़की के साथ कोई जबरदस्ती नहीं हुई है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट