एक समय बिहार को मगध साम्राज्य के नाम से जाना जाता था
326 ईसा पूर्व भारत पर सिकंदर ने आक्रमण किया था इसी काल में एक बिहारी राजा को दहेज में पाकिस्तान और अफगानिस्तान दिया गया था. दरअसल सिकंदर व्यास नदी पार नहीं कर पाया लेकिन उसके सेनापति सेल्युकस निकेटर ने इस नदी पार कर लिया. तब मगध की गद्दी पर चंद्रगुप्त मौर्य बैठे थे. सिकंदर को चंद्रगुप्त के प्रधानमंत्री चाणक्य ने युद्ध में पैर खींचने पर मजबूर कर दिया और सेल्युकस निकेटर को चंद्रगुप्त मौर्य से हार का सामना करना पड़ा. करारी हार के बाद उसने अपनी बेटी हेलन की शादी चंद्रगुप्त से कर दी और दहेज में पाकिस्तान और अफगानिस्तान का बड़ा क्षेत्र दे दिया. यह घटना तब के पाटलिपुत्र में घटी जिसे आज हम बिहार की राजधानी पटना के नाम से जानते हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इस स्ट्रेटजी की वजह से मिला दहेज में पाकिस्तान और अफगानिस्तान
सिकंदर यूनान से भारत पर हमला करने की नियत से आया था. 326 ईसा पूर्व उसने भारत पर अटैक किया लेकिन व्यास नदी को पार नहीं कर सका. कुछ साल बाद उसका सेनापति फिर से भारत आया और व्यास नदी को पार कर लिया. लेकिन चंद्रगुप्त मौर्य के प्रधानमंत्री चाणक्य ने अपनी नीतियों से उसे हरा दिया. चंद्रगुप्त मौर्य की सेना में हाथी बड़ी संख्या में था. सेल्युकस निकेटर को लगा कि मगध साम्राज्य को जीतने के लिए हाथियों की सेना होनी चाहिए, तो वो भी हाथियों के साथ लड़ने आया.
सेल्यूकस निकेटर ने हाथियों के साथ व्यास नदी को पार किया तो प्रधानमंत्री चाणक्य ने मौर्य को सलाह दी कि वो दुश्मन के हाथियों के सामने घोड़ों की सेना उतार दे. इसके बाद मौर्य की सेना ने बरसात के मौसम का इंतजार किया और उस स्थान को युद्ध के लिए चुना जहां पानी भर जाता है. पानी और फिसलन की वजह से हाथियों को चलने में दिक्कत होने लगी और घोड़ों पर स्वर सेना उसपर भारी पड़ने लगे. सेल्यूकस रथ लेकर आक्रमण करने आया था और चंद्रगुप्त मौर्य खुले घोड़े पर सवार थे. सेल्यूकस और उसकी सेना बुरी तरह फंस गई.
इतिहासकारों की मानें तो अगर युद्ध कुछ दिन और चलती तो निकेटर मारा जाता इसलिए उसमें अपनी बेटी हेलन की शादी मौर्य से करने का फैसला लिया. इसके बाद निकेटर ने दहेज में मौर्य को हेरात, कंधार, बलूचिस्तान और काबुल दिया. इस तरह से पाकिस्तान और अफगानिस्तान का एक बड़ा हिस्सा मौर्य को दहेज में मिला था.
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि- तेज हवा और बारिश का IMD ने जारी किया येलो अलर्ट