Bihar News: सब्जी की खेती के लिए मिलेगा 75 फीसदी सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

Bihar News: बिहार सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक नई पहल की है. सब्जी विकास योजना के तहत किसानों को सब्जी की खेती पर 75 फीसदी दिया जा रहा है. इस योजना के तहत किसानों को तीन तरह के गरमा हाइब्रिड सब्जी बिचड़े व पांच तरह के गरमा सब्जी बीज का वितरण किया जायेगा.

By हिमांशु देव | January 28, 2025 2:55 PM
an image

Bihar News: सब्जी विकास योजना के तहत किसानों को सब्जी की खेती के लिए अनुदान दिया जा रहा है. यह पहल बिहार सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की है, ताकि अधिक किसान इस योजना की ओर आकर्षित हो सकें.

इस योजना में राजधानी पटना में प्रति 45 हेक्टेयर में कद्दू, नेनुआ, करेला, भिंडी व मिर्च की खेती तथा प्रति 12 हेक्टेयर में बैगन, तरबूज व खरबूज की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पटना उद्यान निदेशालय के सहायक निदेशक अमरजीत कुमार राय ने बताया कि इस योजना के तहत जिले के किसानों को गरमा हाइब्रिड सब्जी बिचड़ा व संकर बीज वितरित किए जाएंगे. इस योजना में जिले में कुल 261 हेक्टेयर भूमि पर सब्जी की खेती का लक्ष्य है.

आठ तरह की सब्जियों पर मिलेगा 75 फीसदी सब्सिडी

सब्जी विकास योजना के तहत बैगन, तरबूज व खरबूज के बिचड़े पर 75 फीसदी अनुदान मिलेगा. प्रत्येक बिचड़े की कीमत तीन रुपये होगी, जिसे अनुदान के बाद 75 पैसे में उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, कद्दू, नेनुआ, करेला, भिंडी और मिर्च के बिचड़े पर भी लागत का 75 फीसदी अनुदान मिलेगा.बिचड़ा की उपलब्धता चंडी स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस व बीज की उपलब्धता बिहार राज्य बीज निगम द्वारा किया जायेगा. योजना के लिए आवेदन शुरु हो गया है.

Also Read:  पटना में बीच सड़क पर नाबालिग जोड़े की शादी का वीडियो देखिए, ग्रामीणों ने जबरन डलवाया सिंदूर

प्रति किसान को 10 हजार रुपये तक मिलेगी सब्सिडी

सब्जी के बीज का योजना का लाभ लेने वाले प्रति किसान को न्यूनतम एक हजार रुपये व अधिकतम 10 हजार तक की सब्सिडी दी जाएगी. वहीं, सब्जी का बीज पाने वाले किसानों को न्यूनतम 0.25 एकड़ व अधिकतम 2.5 एकड़ तक का बीज सहायतानुदान प्रदान दिया जाएगा. योजना लाभ लेने के इच्छुक किसानों को भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र, दो वर्ष पूर्व से अपडेटेड राजस्व रसीद, ऑनलाइन अपडेटेड रसीद, वंशावली, एकरारनामा (विहित प्रपत्र) के आधार पर विधि मान्य भू-स्वामित्व का प्रमाण पत्र में से कोई एक होना अनिवार्य है. ऑनालइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.‌

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version