Bihar Flood Updates: बिहार में मॉनसून में फिर आयी तेजी, प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी होगी भारी बारिश

Bihar Flood Live Updates: पटना : राज्य में बाढ़ के हालात तेजी से सुधर रहे हैं, लेकिन अभी भी 77 लाख लोग बाढ़ग्रस्त हैं. सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि सूबे के 16 जिलों के 127 प्रखंडों की 1,271 पंचायतों में बाढ़ है. अब तक 77 लाख 18 हजार 788 लोग पीड़ित हुए हैं. हालांकि, बाढ़ की स्थिति में सुधार हो रहा है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में चलाये जा रहे सात राहत शिविरों में 12,479 लोग ठहराये गये हैं. बाढ़ से संबंधित तमाम अपटेडों के लिए बने रहे हमारे साथ....

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2020 9:02 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Flood Live Updates: पटना : राज्य में बाढ़ के हालात तेजी से सुधर रहे हैं, लेकिन अभी भी 77 लाख लोग बाढ़ग्रस्त हैं. सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि सूबे के 16 जिलों के 127 प्रखंडों की 1,271 पंचायतों में बाढ़ है. अब तक 77 लाख 18 हजार 788 लोग पीड़ित हुए हैं. हालांकि, बाढ़ की स्थिति में सुधार हो रहा है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में चलाये जा रहे सात राहत शिविरों में 12,479 लोग ठहराये गये हैं. बाढ़ से संबंधित तमाम अपटेडों के लिए बने रहे हमारे साथ….

लाइव अपडेट

बिहार में मॉनसून में फिर आयी तेजी, प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी होगी भारी बारिश

करीब एक हफ्ते से बिहार में चल रही मॉनसून में सुस्ती बंगाल की खाड़ी से बिहार की तरफ आयी नमी युक्त हवाओं ने तोड़ दी. मॉनसून गुरुवार को झमाझम बरसा. छह से अधिक स्थानों पर 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी. बारिश का ऐसा दौर 16 अगस्त तक जारी रहेगा. बारिश से खासतौर पर दक्षिण-पूर्व बिहार के इलाके में अत्याधिक बारिश के आसार हैं. हालांकि, उत्तरी बिहार में बरसात की रफ्तार अभी थमने वाली नहीं दिख रही है. मध्य बिहार में मध्य बारिश की संभावना बनी हुई है.प्रदेश में ठनके की आशंका का अलर्ट भी जारी किया गया है. बंगाल की खाड़ी में बना कम दाब का केंद्र और झारखंड से गुजर रही ट्रफ लाइन मिलकर एक हो गये हैं. साथ में उत्तर बिहार में बनी ट्रफ लाइन ने उसे और ताकत दी है. इससे प्रदेश भर में कई स्थानों पर सोलह अगस्त तक भारी बारिश होती रहेगी. मौसम विज्ञानियों का आकलन है कि मॉनसून इसी तरह सक्रिय रहा तो अगस्त के अंतिम हफ्ते से पहले बारिश का आंकड़ा एक हजार मिलीमीटर तक पहुंच जायेगा. यह अपने आप में रिकार्ड होगा.

टूटने के कगार पर पहुंचे बांध की हुई मरम्मत

सारण जिले के दरियापुर प्रखंड क्षेत्र की मनपुरा पंचायत स्थित मठककड़ा गांव को जोड़नेवाली बांध पर बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ने तथा टूटने के कगार पर पहुंचने के दौरान सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने सांसद राजीव प्रताप रुडी के निर्देश पर बांध का मरम्मती कराने में अहम भूमिका निभायी. मठककड़ा गांव के चारों तरफ बाढ़ का पानी भर जाने के कारण तथा गांव को जोड़नेवाली मुख्य बांध पर लगातार बढ़ रहे दबाव और टूटने की स्थिति को देखते हुए गांव के ही मुकेश गिरि, ददन गिरि, तारकेश्वर साह और बबन गिरि ने इस विकट समस्या को भाजपा कार्य समिति के सदस्य राकेश कुमार सिंह से बताया. जानकारी मिलते ही राकेश कुमार सिंह ने लोगों की समस्या को स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी से अवगत कराया. रुडी ने तुरंत जल संसाधन मंत्री संजय झा और प्रशासन से बात कर बांध मरम्मत कराने का काम किया. बांध की मरम्मत होने से गांव की आधी आबादी को बाढ़ के भयावह परिणाम से कुछ हद तक मुक्ति मिल गयी है.

दो जिलों में अलर्ट जारी

पटना : मौसम विभाग ने दो जिलों में अलर्ट जारी किया है. इनमें अरवल और औरंगाबाद शामिल है. विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार अगले तीन घंटों में इन दोनों जिलों में वर्षा और वज्रपात की आशंका है. लोगों को बादल छाने पर बिना कारण घर से नहीं निकलने की सलाह दी गयी है.

बाढ़ के कारण ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

समस्तीपुर : बाढ़ के कारण दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर आज भी परिचालन बंद है. रेलवे ने इस रूट से चलनेवाली ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है.

चार जिलों में अलर्ट जारी

पटना : मौसम विभाग ने चार जिलों में अलर्ट जारी किया है. इनमें नालंदा , नवादा, गया और सारण शामिल है. विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार अगले तीन घंटों में इन जिलों में वर्षा और वज्रपात की आशंका है. लोगों को नदी में जाने और बादल छाने पर बिना कारण घर से नहीं निकलने की सलाह दी गयी है.

डीएम ने किया निरीक्षण

समस्तीपुर: जिलाधिकारी द्वारा सरायरंजन प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायतों का निरीक्षण किया गया। बाढ़ प्रभावित पंचायतों का भ्रमण कर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में निरीक्षण भवन, सरायरंजन में बैठक की गई।

उत्तर बिहार में 48 घंटे तक अच्छी बारिश की संभावना

मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार के जिलों में अगले 24 से 48 घंटे में अच्छी बारिश की संभावना है. बुधवार को भी देर रात से ही रुक रुक कर बारिश होती रही. इस दौरान कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. बारिश के कारण मौसम ठंडा रहा. पूरे दिन आसमान में बादल छाया रहा. हल्की हवा भी चलती रही. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री व न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी हुई. अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि, 21.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को भी अच्छी बारिश हो सकती है.

महानंदा नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव

महानंदा नदी के जलस्तर में मंगलवार को वृद्धि शुरू होने के बाद बुधवार को उतार चढ़ाव रहा. जबकि गंगा, बरंडी, कारी कोसी व कोसी के जलस्तर में भी उतार चढ़ाव रहा है. पिछले 12 घंटे के दौरान महानंदा नदी का जलस्तर अधिकांश स्थानों पर बढ़ रही है. सिर्फ एक स्थान दुर्गापुर में स्थिर है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में बुधवार की सुबह में जलस्तर 30.69 मीटर था, जो दोपहर 12 बजे जलस्तर बढ़कर 30.70 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 30.50 मीटर था, जो छह घंटे बाद यहां का जलस्तर भी 30.53 मीटर हो गया है.

नारायणपुर व भटगाई में भी बाढ़ के पानी की तबाही जारी

भटगाई व नारायणपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में अभी भी तीन से चार फुट पानी बह रहे है. मुख्य सड़क से लेकर ग्रामीण सड़क तक के सभी सड़क संपर्क भंग है. उक्त दोनों पंचायतों में सरकारी नाव, चापाकल, शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं किये गये है, जिससे बाढ़पीड़ितों में काफी नाराजगी है. प्रतिदिन बाढ़पीड़ित लोग राहत के लिए हंगामा मचा रहे है. नारायणपुर पंचायत के लोग ट्रैक्टर से पानी पार कर रहे है. भटगाई पंचायत में जिप प्रतिनिधि गुड्डू सिंह अपने निजी नाव से आमलोगों की सहायता में जुटे हुए है. पूर्व विधायक जनक सिंह ने नारायणपुर पंचायत में बाढ़पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराया. चूड़ा, मीठा, बच्चों को बिस्कुट व मास्क का वितरण किया.

गांव में जाने के लिए लेना पड़ रहा नाव का सहारा

बरौली. गंडक की बाढ़ ने लोगों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. कल तक जो लोग घर से निकलते ही सड़कों पर फर्राटे भरते थे, वही आज गांव में जाने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं. बरौली नगर पंचायत के सुरवल के लोग सड़क पर शरण लिये हैं. घर जाने के लिए नाव इनका सहारा बनी है. विद्या प्रसाद, रतिलाल बीन, बच्चु बीन, सतेंद्र मिश्रा सहित चार सौ से अधिक परिवार बाढ़ से परेशान हैं. 215 लोगों को सरकारी पॉलीथिन मिल गया, लेकिन 350 अब भी भगवान भरोसे हैं. वार्ड पार्षद हरि यादव ने कहा कि नगर पंचायत से जो पॉलीथिन मिला बांट दिया गया.

बाढ़ से अब तक 24 लोगों की जान गयीं, 69 पशुओं की भी हुई मौत

पटना : सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि 1,211 कम्युनिटी किचेन चल रहे हैं, जिनमें हर दिन 8,90,614 से अधिक लोग भोजन कर रहे हैं. अब तक 5,47,664 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. बाढ़ से 24 व 69 पशुओं की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि अब तक छह लाख 72 हजार से अधिक परिवारों के बैंक खाते में छह हजार की दर से कुल 403 करोड़ रुपये जमा कराये गये हैं. अब तक 23 लाख एक हजार 846 राशन कार्ड बांटे गये हैं. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अब तक 13 करोड़ पांच लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version