बिहार को मिलने वाली है अमृत भारत ट्रेन की सौगात, भागलपुर से दिल्ली जाना होगा आसान 

Amrit Bharat Express: रेलवे ने भागलपुर से दिल्ली तक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ट्रेन के संचालन का ऐलान पिछले साल रेल राज्य मंत्री ने किया था.

By Prashant Tiwari | January 30, 2025 2:17 PM
feature

बिहार से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और लोगों की डिमांड को देखते हुए रेलवे ने भागलपुर से दिल्ली तक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है. पिछले साल 16 सितंबर को भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में भागलपुर पहुंचे रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अमृत भारत चलाने की बात कही थी. वहीं, रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही भागलपुर से दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है. इसके लिए सर्वे और जरूरी कामों को पूरा कर लिया गया है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो इस रूट पर जल्द ही अमृत भारत ट्रेन दौड़ते हुए नजर आएगी. 

अमृत भारत ट्रेन में क्या है खास?

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार यात्रियों को कम पैसे में लग्जरी सुविधाएं देना चाहती है. इसलिए अमृत भारत ट्रेनों को वंदे भारत के तर्ज पर तैयार किया गया है. इन ट्रेनों में  सेमी ऑटोमैटिक कपलर, आधुनिक पेंट्रीकार, टॉक बैक सिस्टम, वंदे भारत जैसी लाइटिंग और किफायती सीटें है. जो कि यात्रियों को यात्रा के दौरान कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करेंगी. 

मालदा ADRM ने भी की पुष्टि

अमृत भारत सुपरफास्ट ट्रेन के संचान  को लेकर जब रेलवे के अधिकारियों से बात की गई तो मालदा के ADRM शिव प्रसाद कुमार ने बताया कि बिहार के भागलपुर से अमृत भारत चलाने की योजना है. जल्द यह ट्रेन चलने की उम्मीद है. रेलवे बोर्ड से अधिसूचना जारी होने के बाद ट्रेन का संचालन शुरू होगा. बता दें कि रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भागलपुर दौरे के दौरान कहा था कि भागलपुर राजस्व अर्जित करने में पूर्व रेलवे में तीसरे स्थान पर है, इसलिए इनकम के हिसाब से इस क्षेत्र के रेल संबंधी विकास पर फोकस रहेगा. केंद्रीय मंत्री ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए भागलपुर-साहिबगंज-किऊल और भागलपुर-मंदारहिल सेक्शन में लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर बल देते हुए इस संबंध में रेलवे बोर्ड से बात करने की बात कही थी.

इसे भी पढ़ें: 735 करोड़ की लागत से बिहार में बनेगा रिवर फ्रंट, गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट को देगा टक्कर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version