पटना. भूमि विवादों को खत्म करने, जमीन का बंदोबस्त कागज और धरातल पर व्यवस्थित करने के लिए कराये जा रहे विशेष सर्वे में जनवरी के चौथे सप्ताह में हुए काम के नतीजे आ गये हैं.
जहानाबाद, मुंगेर ,पूर्णिया, नालंदा व कटिहार टॉप फाइव में हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने सोमवार को सर्वे काम की समीक्षा की. इन जिलों का काम संतोषजनक मिला है.
शिवहर,सहरसा, मधेपुरा, अररिया व सीतामढ़ी जिला सबसे नीचे के पायदान पर हैं. कोटिवार बात की जाये तो जन-जागरूकता में नालंदा (100%), जहानाबाद (80%)और पूर्णिया (75%) आगे हैं. खगड़िया (7%), सहरसा (20%) व शेखपुरा (29%) पिछड़ गये हैं.
बीस जिलों में चल रहे विशेष सर्वेक्षण में भी जरूरी संशोधन करने को तैयार है. सरकार जिला बंदोबस्त पदाधिकारियों के सुझाव- सलाह के बाद मार्च से पहले यह निर्णय ले लेगी.
बंदोबस्त पदाधिकारियों के काम के मूल्यांकन की नयी व्यवस्था शुरू की गयी है. अभी यह व्यवस्था राजस्व कर्मी, सीओ व डीसीएलआर स्तर तक थी.
राजस्व अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर भी निर्देश दिये गये हैं.राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने सोमवार को बीस जिलों के बंदोबस्त पदाधिकारियों के साथ सीधा संवाद किया.
Posted by Ashish Jha
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट