आधे-अधूरे पुल से गुजरा बिहार सरकार के मंत्री का काफिला, प्रशासन की चूक से हो सकता था बड़ा हादसा
पश्चिम चंपारण : मंगलवार को कानू हवाई संघ की बैठक में शामिल होने के लिए बगहा पहुंचे बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता का काफिला आधे-अधूरे पुल से होकर गुजरा. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना नहीं हुई. लेकिन इस प्रशासनिक चूक के पर अब सवाल उठने लगा है.
By Prashant Tiwari | April 2, 2025 6:48 PM
पश्चिम चंपारण, चंद्रप्रकाश आर्य : बगहा में मंगलवार की रात्री करीब साढ़े सात बजे बगहा रेलवे ढाला पर निर्माणाधीन आरओबी पर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां निर्माणाधीन आरोबी से बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री का काफिला एस्कॉर्ट के साथ गुजरा. हालांकि पंचायती राज मंत्री को बगहा पुलिस एस्कॉर्ट ड्यूटी कर रही थी. बावजूद इसके निर्माणाधीन आरओबी से मंत्री का काफिला गुजरना मंत्री के सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है. इसके बाद भी पूरी रात आरओबी से छोटे-बड़े वाहन गुजरते रहे . लेकिन आरओबी निर्माण एजेंसी व प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मूकदर्शक बने रहे.
जिम्मेदारों ने बताया क्यों खोला गया था आरओबी
बता दें कि निर्माणाधीन आरओबी से मंत्री का काफिला के गुजरने एवं पूरी रात पुल से आवागमन का होना बड़ी दुर्घटना का संकेत दे रहा है. इस बाबत आरओबी निर्माण करा रहे एजेंसी के प्रोजेक्ट जेई का कहना है कि पुल के नीचे एन एच का भी काम हो रहा था. दोनों साइड जेसीबी व अन्य कार्य के उपकरण लगे हुए थे. जिस वजह से नीचे जाम की स्थिति थी. ऐसे में मंत्री के काफिले को पुल के ऊपर से गुजर गया. वहीं निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर कैलाश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आरओबी के नीचे एनएच पर काम हो रहा था. ऐसे में कुछ समय के लिए निर्माण एजेंसी के द्वारा आरओबी के ऊपरी आवागमन को खोल दिया गया था.
एक हफ्ते में पूरा हो जाएगा आरओबी का काम : जिम्मेदार
वहीं एन एच के कनीय अभियंता नरेंद्र सिंह से जब इस बाबत जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि आरओबी के नीचे एनएच सड़क में कर्भ का काम चल रहा था. जिस कारण रेलवे ढाला के पास जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. आवागमन बाधित नहीं हो इसको लेकर आरओबी ऊपरी पुल को कुछ देर लिए खोला गया था. इसी दौरान मंत्री का काफिला भी आरओबी के ऊपर से गुजर गया. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में आरओबी का कार्य भी शत प्रतिशत पूरा हो जाएगा. बता दें कि रात में बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता कानू हवाई संघ की बैठक में शामिल होने बगहा पहुंचे हुए थे.