Bihar: मोतिहारी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मुरली की रहने वाली शिखा कुमारी की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि वह आशिक के साथ फरार हो गयी थी. मायके वालों ने छह साल पहले उसकी हत्या का परिवाद कोर्ट में दायर किया था. आरोप उसके ससुराल वालों पर लगा था. कोर्ट परिवार के आधार पर पुलिस अनुसंधान कर रही थी. इस बीच उसके जिंदा होने की खबर पुलिस मिली. पुलिस को यह भी पता चला कि शिखा अपने ननिहाल कोटवा जगिरहा में है, जिसके बाद पुलिस ने सोमवार देर शाम जगिरहा गांव में छापेमारी कर उसे सकुशल बरामद कर लिया. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शिखा के 164 का बयान न्यायालय में कराया गया है. मायके वालों ने अगर साजिश के तहत उसकी हत्या का झूठा मुकदमा उसके ससुराल वालों पर दर्ज कराया होगा तो उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसकी जांच करायी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें