स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर अब बिहार में राजनीति तेज होती जा रही है. राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने जहां स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं अब इसका जवाब देने के लिए खुद JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सामने आए हैं. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिजली स्मार्ट मीटर पर विपक्षी दलों का विरोध राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है. स्मार्ट मीटर को लेकर आम जनता में भ्रम फैलाने के लिए विपक्ष हर रोज नये हथकंडे अपना रहा है. वर्ष 2005 से पहले गरीबों की झोंपड़ी में बिजली की पहुंच सिर्फ कपोल कल्पना थी. आज नीतीश सरकार में ‘हर घर बिजली’ योजना के तहत सुदूर गांवों तक निर्बाध बिजली आपूर्ति हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें