Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वे जारी है. प्रदेश के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने ईद की छुट्टी के दिन भी लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए दरभंगा में जनता दरबार लगाया. उन्होंने जनता दरबार के दौरान सैकड़ों लोगों को उनकी जमीन से संबंधी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. अधिकतर मामले जमीन के डॉक्यूमेंट को पोर्टल पर अपलोड करने में आ रही दिक्कतों से संबंधित थे. जनता दरबार के दौरान मंत्री सरावगी ने लोगों को ऑनलाइन सेवाओं का भरपूर उपयोग करने और जरूरत पड़ने पर ऑफलाइन मदद लेने की अपील की. उन्होंने बताया कि लोगों को हो रही समस्याओं को देखते हुए भूमि सर्वेक्षण सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरने की समय सीमा को भी बढ़ा दी गई है.
संबंधित खबर
और खबरें