बिहार में महागठबंधन ने सीट बंटवारे का किया ऐलान, जानिए कांग्रेस-राजद और वामदलों को मिली सीटें..
बिहार में महागठबंधन ने सीट बंटवारा तय कर लिया है और इसे लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | March 29, 2024 12:54 PM
बिहार में महागठबंधन के अंदर भी सीटों के बंटवारे को लेकर आपसी सहमति बन चुकी है. पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और सीट बंटवारे का ऐलान अब जाकर किया गया है. महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग का जो पेंच लंबे समय से उलझा हुआ था उसे सुलझा लिया गया और अब कांग्रेस के खाते में 9 सीटें दी गयी है. राजद और वामदलों के भी सीटों का ऐलान हो गया. लोकसभा चुनाव 2024 में महागठबंधन में राजद बड़े भाई की भूमिका में रहेगी.
शुक्रवार को राजद के पटना कार्यालय में महागठबंधन के दलों के शीर्ष नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस करके सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी. सबकी नजरें कांग्रेस को मिली सीटों पर टिकी रही. कांग्रेस के खाते में कुल 9 सीटें आयी हैं. पहले चरण के मतदान में राजद के उम्मीदवार ही मैदान में उतरेंगे. वहीं भागलपुर सीट इसबार कांग्रेस के खाते में गयी है.
पूर्णिया सीट पर संशय समाप्त, राजद उतारेगा उम्मीदवार
गौरतलब है कि राजद और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ था. राजद ने पहले ही कई सीटों के लिए उम्मीदवार तय करके सिंबल बांट दिए हैं. वहीं पूर्णिया सीट भी अब राजद के ही खाते में गया है. पप्पू यादव कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरने के लिए ताल ठोकते रहे हैं. अब इस सीट से राजद अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारेगा.