Bihar Monsoon session: 21 जुलाई से शुरू होगा नीतीश सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी विधानसभा सत्र, पेश होंगे कई अहम बिल

Bihar Monsoon session: 17वीं बिहार विधानसभा का आखिरी सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा. वहीं वर्तमान विधान सभा के अंतिम सत्र होने के कारण यह विधानसभा कई विधायकों के लिए आखिरी विधानसभा सत्र भी होगा. वहीं, सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने बुधवार को अहम बैठक की.

By Prashant Tiwari | July 16, 2025 5:14 PM
an image

Bihar Monsoon session: बिहार की मौजूदा नीतीश सरकार के कार्यकाल का आखिरी विधानसभा सत्र 21 जुलाई, 2025 से शुरू होने जा रहा है. इसको ध्यान में रखकर बुधवार को बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक विधानसभा के मुख्य भवन में की गई. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं को लेकर निर्देश दिया.  

कुल 5 दिनों तक चलेगा सदन 

बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह बैठक इस सत्र से ठीक पूर्व आयोजित की जा रही है, जो वर्तमान विधान सभा का अन्तिम सत्र है. 21 से 25 जुलाई, 2025 तक चलने वाला यह पांच दिवसीय सत्र संक्षिप्त भले ही हो लेकिन बहुत महत्वपूर्ण है. इस सत्र में कुल 05 बैठकें होंगी. इसमें प्रश्न, वित्तीय कार्य, गैर सरकारी संकल्प सहित अन्य महत्वपूर्ण विधायी कार्य संपन्न होंगे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चुनाव से पहले आखिरी बार विधानसभा पहुंचेंगे कई विधायक 

वर्तमान विधान सभा के अंतिम सत्र होने के कारण यह विधानसभा कई विधायकों के लिए आखिरी विधानसभा सत्र भी होगा. क्योंकि इसके बाद होने वाले चुनावों में कितने वर्तमान विधायकों की वापसी होगी यह कहना मुश्किल होगा. ऐसे में उनके पास अपनी विधानसभा के मुद्दों को उठाने का आखिरी मौका होगा. इस सत्र के बाद अगली विधानसभा सत्र का आयोजन नई सरकार के गठन के बाद होगा.(सतीश कुमार)

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: ‘RJD नेताओं को लाठियों से मारकर घर से भगाओ’, केंद्रीय मंत्री की कार्यकर्ताओं से अपील   

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version