बिहार: मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, 17 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट
Bihar News: भारत में रोजाना करोड़ों लोग रेलवे से सफर तय करते है. रेलवे लोगों के मंजिल को तय करने का एक जरिया है. आपको बता दें कि रेल में थोड़े से बदलाव से पूरे देशभर में लोगों को फर्क पड़ता है. देश में बहुत ही कम लोग है, जो रेल के जरिए अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचते है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2023 2:47 PM
Bihar News: भारत में रोजाना करोड़ों लोग रेलवे से सफर तय करते है. रेलवे लोगों के मंजिल को तय करने का एक जरिया है. आपको बता दें कि रेल में थोड़े से बदलाव से पूरे देशभर में लोगों को फर्क पड़ता है. देश में बहुत ही कम लोग है, जो रेल के जरिए अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचते है. रेल का सफर काफी आसान भी होता है. बस या किसी अन्य माध्यम से सफर तय करने में लोगों को काफी परेशानी होती है. भारतीय रेलवे को भारत की जीवन रेखा कहा जाता है. ऐसे में रेलवे में हुए थोड़े से बदलाव को भी लोग देखना चाहते है. वहीं अगर आप इन रुट्स पर सफर तय करने वाले है, तो एक बार इस लिस्ट को जरूर देख लें.
ये ट्रेनें हुई रद्द
बिहार के मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज रूट पर जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल हो गई है. बता दें कि 27 से 29 मार्च के लिए 05257- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू, 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू , 05259- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू, 05287 – मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू, 15216 – नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्स को कैंसिल किया गया है. वहीं 28 से 30 मार्च के लिए 05260- नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू, 05288 – रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू , तो 28, 29 मार्च के लिए 15215- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्स को कैंसिल किया गया है. जबकि, 05261- मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू और 05262 – रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू स्पे. 27 से 30 मार्च के लिए रद्द हो गई है.