बिहार: NH-82 पर दो बाइक के बीच भीषण टक्कर, मामा-भांजे की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News: बिहार के नवादा जिले में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मामा-भांजे की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य युवक बुरी तरीके से घायल हो गया है. घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र की है. यहां एनएच 82 पर दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2023 12:39 PM
Bihar News: बिहार के नवादा जिले में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मामा-भांजे की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य युवक बुरी तरीके से घायल हो गया है. घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र की है. यहां एनएच 82 पर दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई. इसमें मामा भांजे की मौत हो गई है. घटना रविवार की देर शाम की है. मृतक राजू कुमार हिसुआ थाना क्षेत्र के कैथिर गांव का रहने वाला था. वहीं, एक अन्य की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रतनपुर कुर्मा गांव के विकास कुमार के रूप में हुई है. जबकि, घायल की पहचान नहीं हो सकी है.
इलाज के दौरान विकास कुमार की मौत
बताया जा रहा है कि राजु कुमार मृतक विकास का मामा था. घटना के समय विकास अपने मामा के साथ ननिहाल से लौट रहा था. इसी बीच सामने से आ रही बाइक से सीधे टक्कर हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद हिसुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सीएचसी भेज दिया. यहां डाक्टरों ने राजू कुमार को मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा विकास की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. यहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
फिलहाल, दूसरे घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. दोनों मृतकों के परिजन सूचना मिलने के बाद अस्पताल में पहुंच गए. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके बाद ही लाश को परिजनों को सौंपा जाएगा. बता दें कि मृतक के परिजन के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अन्य बाइक सवार की पहचान की जा रही है.