बिहार: प्रेमिका के घर के पास से झाड़ियों में मिला प्रेमी का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जानें मामला
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के अधकैली पंचायत में 28 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक का तीन बच्चों की मां के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2023 3:58 PM
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के अधकैली पंचायत में 28 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि युवक का तीन बच्चों की मां के साथ अफेयर चल रहा था. युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर के पास झाड़ियों से बरामद किया गया है. वहीं, मृतक के शव को 11 मीटर तक घसीटने के निशान मिले है. मृत युवक के परिजनों का आरोप है कि उसका एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसके बाद प्रेमिका ने ही विवाद होने पर गला घोंटकर हत्या कर दी है.
हत्या की घटना से इलाके में मचा हड़कंप
मृतक की पहचान मोहम्मद अकबर के रूप में की गई है. इसकी उम्र 28 साल थी. इस हत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस के साथ ही फोरेंसिंक टीम मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की बहन जहाना के अनुसार उसके भाई का पिछले एक साल से गांव के ही एक महिला के साथ अफेयर चल रहा था. वह महिला तीन बच्चों की मां है.
स्थानीय लोगों के अनुसार अकबर तीन साल पहले भी एक महिला को लेकर फरार हो गया था. इसके बाद उस महिला की मृतक के साथ लड़ाई हुई थी. इसके बाद दोनों अलग रहने लगे. मां-बाप की मौत के बाद यह सरकारी जमीन पर कच्चा मकान बनाकर रहता था. इस घटना के बाद डगरूआ पुलिस और फोरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि शुरुआती दौर में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. युवक की हत्या कर उसके शव को बांस की झाड़ में फेंक दिया गया है.