बिहार: प्रेमी के साथ भागकर लड़की ने की शादी, फिर मायके से निकली अर्थी, जानें पूरी कहानी

‍Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड के टीकापट्टी बाजार में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां इंटर छात्रा ने अपने प्रेमी संग शादी रचा ली. इसके बाद परिजनों ने उसके पुतले की अर्थी निकालकर अंतिम संस्कार कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2023 11:22 AM
an image

‍Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड के टीकापट्टी बाजार में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां इंटर छात्रा ने अपने प्रेमी संग शादी रचा ली. इसके बाद परिजनों ने उसके पुतले की अर्थी निकालकर अंतिम संस्कार कर दिया. सामाजिक व पारिवारिक बहिष्कार के इस स्वरूप को लेकर बुद्धिजीवियों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. स्थानीय लोगो ने बताया कि टीकापट्टी बाजार की इंटर छात्रा की शादी भागलपुर जिले के पीरपैंती में 12 जून को तय थी. लड़की को हल्दी भी लग चुकी थी.

परिजनों ने लड़की का पुतला बनाकर निकाली अर्थी

शादी के एक दिन पूर्व लड़की ने गांव के ही एक युवक के साथ भाग कर शादी कर ली. इससे परिवार वाले में काफी आक्रोश था. परिजनों ने 12वें दिन लड़की का पुतला बनाकर अर्थी निकाली और टीकापट्टी कारी कोशी नदी किनारे अंतिम संस्कार कर दिया. इसमें स्थानीय ग्रामीण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. परिजनों का कहना है कि लड़की को किसी और लड़के से शादी करनी थी तो उसे पहले बताना चाहिए था. परिजनों के अनुसार लड़की उनके लिए मर चुकी है, इसलिए उन्होंने उसकी शव यात्रा निकाली.

Also Read: नीतीश कुमार और तेजस्वी आज तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन से करेंगे मुलाकात, विपक्षी एकता की बैठक का देंगे न्योता
दुल्हन के जोड़े में थाने पहुंची लड़की

लड़की के भागने के बाद उसके भाई बिहारी गुप्ता ने अपने गांव टीकापट्टी के ही अरुण मंडल के बेटे सुधांशु कुमार पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद लड़की दुल्हन के जोड़े में टीकापट्टी थाने में पहुंची. यहां पहुंचकर उसने कहा कि उसने अपनी मर्जी से यह शादी की है. वहीं बहन के इस फैसले से नाराज भाई ने सोमवार शाम परिजनों के साथ मिलकर लड़की का पुतला तैयार किया. इसके बाद लड़की के पुतले की अर्थी को कंधा देकर पूरे बाजार में घुमाया. अर्थी में लड़की का फोटो भी लगाया गया था. साथ ही अर्थी को लेकर श्मशान तक ले जाने के बाद हिंदू रीति रिवाजों से दाह संस्कार किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version