बिहार: समस्तीपुर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, जानें कैसे टला बड़ा हादसा

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है. यहां एक मालगाड़ी का इंजन बिना चालक के ही चलने लगी. इसके बाद यह गाड़ी पटरी से उतर गई. घटना जिले के समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के कर्पूरीग्राम स्टेशन की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2023 5:37 PM
an image

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है. यहां एक मालगाड़ी का इंजन बिना चालक के ही चलने लगी. इसके बाद यह गाड़ी पटरी से उतर गई. घटना जिले के समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के कर्पूरीग्राम स्टेशन की है. यहां सोमवार को कर्पूरीग्राम स्टेशन पर स्थित रैक प्वाइंट पर खड़ी मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई. सभी को इस घटना से हैरानी हो रही है कि रेल का इंजन बिना चालक के कैसे चल सकता है.

सीमेंट खाली करने के दौरान आगे बढ़ी मालगाड़ी

रैक प्वाइंट पर काम करने वाले कर्मियों ने बताया है कि कर्पूरीग्राम स्टेशन से सीमेंट खाली करवाया जा रहा था. इसी दौरान मालगाड़ी का इंजन बिना चालक के ही आगे बढ़ने लगा. साथ ही बेपटरी भी हो गया. इंजन के चार पहिए पटरी से नीचे आ गए. इसके बाद यहां काम कर रहे कर्मियों ने तुरंत इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी. जानकारी मिलने के बाद समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी और कर्मियों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद इंजन को पटरी पर लेकर आए.


Also Read: बिहार: मधुबनी में नहाने के दौरान तालाब में डूबी पांच बच्चियां, तीन की मौत, दो का अस्पताल में इलाज जारी
स्टेशन पर हुआ अफरा-तफरी का माहौल

दरअसल, रेलवे के अधिकारियों और कर्मियों की वजह से ही यहां बड़ा हादसा टल गया. घटना सोमवार के दोपहर की है. इस हादसे में कोई हताहत होने की सूचना नहीं है. ट्रेन सेंट्रिंग लाइन पर खड़ी थी. इस हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग हैरान है कि बिना ड्राइवर के ट्रेन आगे कैसे बढ़ गई. रेलवे के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे है. बता दें कि इस घटना के बाद रेलवे के अधिकारी जांच में जुटे है कि बिना चालक इंजन आगे कैसे बढ़ गई. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज समेत कई ट्रेनों का परिचालन 28 जून तक रद्द, फटाफट देखें लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version