बिहार की इन तीन जगहों पर बनेंगे हाईस्पीड रेल कॉरिडोर के स्टेशन, राज्य सरकार ने जताई सहमति…

High Speed Rail Corridor: बिहार में हाईस्पीड रेल कॉरिडोर के तीन स्टेशनों के लिए जगह निर्धारित कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक तीनों स्टेशन पटना के बिहटा, गया के मानपुर और बक्सर के हुकाहां में बनाए जाएंगे.

By Abhinandan Pandey | September 5, 2024 10:14 AM
feature

Bihar News: बिहार में हाईस्पीड रेल कॉरिडोर के तीन स्टेशनों के लिए जगह निर्धारित कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक तीनों स्टेशन पटना के बिहटा, गया के मानपुर और बक्सर के हुकाहां में बनाए जाएंगे. स्टेशन निर्माण के लिए बिहार सरकार की विभागीय समिति द्वारा जगह पर सहमति जता दी गई है. साथ ही आरा में स्टेशन निर्माण की अनुशंसा भी की गई है.

बता दें कि बिहार में तीन जगह हाईस्पीड रेल का ठहराव प्रस्तावित की गई है. इसीलिए बक्सर, पटना और गया में स्टेशन के लिए जगह को अंतिम रूप प्रदान किया गया है.

एनएचआरसीएल को भेजा गया इन तीन जगहों के नाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन जगहों के नाम नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिडेट (एनएचआरसीएल) को भेजा गया है. स्टेशन निर्माण के लिए भूमि अर्जन और अन्य जरूरी कार्रवाई वहां के जिला पदाधिकारी करेंगे. जिलाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है. बता दें कि तीनों स्टेशन के लिए 1500 मीटर लंबी और 100 मीटर चौड़ी जमीन चिह्नित की गई है.

Also Read: पटना पुलिस ने डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ाया कदम, ‘जांच प्लेटफॉर्म’ ऐप किया लॉन्च, जानें कैसे करेगा काम…

गया में इस जगह को किया गया है चिन्हित

जानकारी के मुताबिक गया में मानपुर के पास लखनपुर पंचायत में जगह की पहचान की गई है. जो गया-राजगीर एनएच-82 के दक्षिण में स्थित है. मानपुर जंक्शन से 1.7 किमी और गया से 6 किमी दूरी पर स्थित है. गया हवाई अड्डे से 15 किलोमीटर और महाबोधि मंदिर से 16 किमी की दूरी पर स्थित है.

Also Read: पटना टू दिल्ली चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, आठ घंटे में पूरा करेगी सफर, जानें कितना होगा किराया?

पटना में प्रस्तावित जगह से महज 5 मिनट की दूरी पर बिहटा हवाईअड्डा

पटना की बात करें तो बिहटा-मनेर रोड से पूरब आनंदपुर मौजा में जगह चिह्नित की गई है. यहां से बिहटा हवाई अड्डा महज पांच मिनट की दूरी पर स्थित है. यह जगह बिहटा-सरमेरा पथ और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के पास और शेरपुर-कन्हौली पथ खंड पर स्थित है.

बक्सर में यहां मौजूद है प्रस्तावित स्थल

बक्सर में प्रस्तावित स्थल आरा-बक्सर रेल लाइन से दक्षिण केदारनाथ सिंह कॉलेज के पास मौजा हुकाहां, थाना नंबर 281 के पास मौजूद है. यह महदह के पास है. बक्सर हवाई अड्डा और नगर थाना से इसकी दूरी पांच किमी और पुलिस लाइन से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी की First List जारी, इन उम्मीदवारों का कटा टिकट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version