Bihar News: कोर्ट मुंशी के आवास से भारी मात्रा में शराब बरामद, पूर्व जिला परिषद की बेटी गिरफ्तार

Bihar News: मोतिहारी पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोर्ट मुंशी के आवास से बड़ी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद किया है. मौके से पूर्व जिला परिषद की बेटी को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों को हिरासत में भेज दिया है.

By Aniket Kumar | December 17, 2024 10:09 AM
an image

Bihar News: मोतिहारी पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक बड़े शराब तस्कर रैकेट का भंडाफोड़ किया है. साथ ही  मौके से एक कोर्ट क्लर्क, एक पूर्व जिला परिषद सदस्य की बेटी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बंजरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने कोर्ट मुंशी के आवास से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद की गयी है.

कोर्ट मुंशी के आवास पर छापा

पुलिस को शराब तस्करी को लेकर एक गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने कोर्ट मुंशी के आवास पर छापा मारा और शराब का एक बड़ा जखीरा जब्त किया. जब्त किये गए शराब में रॉयल स्टैग, एमसी डॉवेल्स और जुबली जैसे ब्रांड शामिल हैं. मौके से एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान पूर्व जिला परिषद सदस्य मंजू देवी की बेटी पूजा कुमारी और कोर्ट क्लर्क बाबूलाल सहनी और उनकी पत्नी उषा देवी के रूप में की गई है.

ALSO READ: Bihar News: संतरे की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी, छापेमारी में 50 लाख की शराब जब्त

हिरासत में भेजे गए तस्कर

मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक सरकारी कर्मचारी के घर से अंग्रेजी और देसी चुलाई शराब की बड़ी खेप बरामद की है. मामले में आरोपी और 10 अन्य संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस बाकी आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में जुट गई है. जब्त शराब में 34.305 लीटर विदेशी शराब और 70 लीटर देशी शराब शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. एक पुरुष व दो महिला तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version